– दूसरे जनपदों से शादी होकर जनपद में आई महिलाओं के मतदाता बनने के लिए प्राथमिकता से कराए आवेदन
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 हेतु एक बैठक में राजनैतिक दलों से अपेक्षा की कि वह अपने बूथ लेवल एजेंटो के साथ एक बैठक करते हुए उनका प्रशिक्षण करना सुनिश्चित करें, कि उनके द्वारा अपने अपने क्षेत्र में पुनरीक्षण अभियान के बारे में लोगो को जागरूक किया जाए।
जिला निर्वाचन अधिकारी षुक्रवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 हेतु एक बैठक में कहा कि इस बार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 2025 दिनांक 29 अक्टूबर 2024 से शुरू हो रहा है। हम सब को इस अभियान को वृहद स्तर पर चलाते हुए छुटे हुए मतदाताओं के शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में शामिल कराने है। उन्होंने बताया कि इस अभियान में विशेष कर महिलाओं (जो शादी करके जनपद में आई है) और बालक बालिकाओं (जो आगामी वर्ष 2025 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रही है) उनके शत प्रति आवेदन कराना सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने बताया की नाम विलोपन के लिए नगर निगम और जिला पंचायत द्वारा पिछले 3 वर्ष में जितने भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए है उनकी सूची प्राप्त कर ले। उक्त के साथ ही तहसील स्तर पर जितनी वरासत पिछले 3 वर्ष में हुई है उसका डेटा लेकर, दोनों प्रकार के डेटाबेस का विधानसभावार क्रास वेरिफिकेशन करना सुनिश्चित करे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार सभी कोचिंग सेंटरों में भी ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कराए ताकि वहां आने वाले छात्र छात्राओं को मतदाता सूची में अपने नाम शामिल कराने में कोई असुविधा न हों। उक्त के अतिरिक्त सब रजिस्ट्रार मैरेज और मैरेज हाल आदि से भी यह डेटा लिया जाए कि पिछले 3 सालों में कितनी शादियां हुई है और उनका विवरण क्या है ताकि ऐसी महिलाएं जिनकी शादी लखनऊ जनपद में हुई है उनके नाम भी मतदाता सूची में शामिल कराए जाए। इसी प्रकार हॉस्टलों में भी विशेष अभियान चलाते हुए नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल कराए जाए। कोई भी अर्ह मतदाता छूटने न पाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी शुभी सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर, सूचना अपर निदेषक मधु ताम्बे, भारतीय जनता पार्टी, इंडियन नेशनल कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …