वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस की मेजबानी में आयोजित दो -दिवसीय अन्तर- विद्यालयी रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मुख्य अतिथि डा. जी. के. गोस्वामी, ए.डी.जी.पी. एवं डायरेक्टर, यूपी स्टेट इन्स्टीट्यूट ऑफ फॉरेन्सिक साइन्सेज ने चैम्पियशिप का विधिवत् शुभारम्भ किया। इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एवं कमाण्ड नेटवर्क के जनरल मैनेजर, डा. आरिफ सिद्दीकी समेत विज्ञान, शिक्षा व साहित्य जगत की प्रख्यात हस्तियां भी उपस्थिति रहीं।

विदित हो कि काउन्सिल फॉर द इण्डियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन (सी.आई.एस.सी.ई.) एवं आई.आई.टी. दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में देश भर के ख्यातिप्राप्त विद्यालयों की 27 चुनी हुई छात्र टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। डा. जी. के. गोस्वामी ने कहा कि वैज्ञानिक प्रगति, तकनीकी उन्नति व आटिफिशियल इन्टेलीजेन्स के इस दौर में मानवतावादी दृष्टिकोण की महती आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप परमात्मा की बनाई इस सृष्टि के सबसे आधुनिक व सर्वोत्तम अविष्कार हैं, ऐसे में भावी पीढ़ी के कंधों पर समाज के नवनिर्माण की महती जिम्मेदारी है। सी.एम.एस. की प्रशंसा करते हुए डा. गोस्वामी ने कहा कि सी.एम.एस. युवा पीढ़ी की प्रतिभा का निखारने के साथ ही उन्हें समाज का आदर्श नागरिक बना रहा है। सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने देश के विभिन्न राज्यों से पधारे प्रतिभागी छात्रों का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा कि यह रोबोटिक्स चैम्पियनशिप भावी वैज्ञानिकों को अपने ज्ञान-विज्ञान व बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का स्वर्णिम अवसर है, जिससे इन प्रतिभागी छात्रों के साथ ही अन्य छात्र भी उन्नत प्रौद्योगिकी के प्रति प्रोत्साहित होंगे।
सी.एम.एस. के हेड, कम्युनिकेशन्स ऋषि खन्ना ने बताया कि उद्घाटन समारोह के उपरान्त रोबोटिक्स चैम्पियनशिप में ‘रोबो विला’ थीम पर प्रतियोगिताओं में छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा, हुनर व रचनात्मक सोच देखते ही बनती थी। प्रतियोगिता में सभी 27 छात्र टीमों को अपने रोबोटों द्वारा एक घर का निर्माण करना था तथापि निर्धारित समयावधि में सही तरीके से घर का निर्माण करने वाली टॉप छः टीमों को प्रतियोगिता के फाइनल राउण्ड हेतु चयनित किया गया, जो कि हैदराबाद में आयोजित इस चैम्पियनशिप के फाइनल राउण्ड में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का परचम लहरायेंगे।