वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। नफरत का रंग कितना भी गाढ़ा हो, मोहब्बत के रंग के आगे हमेशा फीका पड़ जाता है। होली त्यौहार है सदभाव का भाईचारे का और प्रेम का। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा इस देश को एकसूत्र में बांधा है और प्रेम के रंग में रंगा है। हमने भारत की सांझी विरासत को आगे बढ़ाया है, एक दूसरे के गले मिल सभी गिले शिकवे मिटा कर एक रंग में रंग जाने की बात करते हैं और वह रंग है भारतीय ताकत। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। गुझिया, गुलाल, गीत से सराबोर वातावरण में सभी लोगों ने गले मिल होली के अमन और भाईचारे के पैगाम को आगे बढ़ाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने सभी को गुलाल लगाकर गले मिले और होली के पर्व की शुभकामनाएं दी। अजय राय ने कहा कि यह वक्त है कि हम होली के भाईचारे और एकजुटता के मंत्र को आत्मसात कर लें और पूरे समर्पण के साथ 2027 की तैयारी जुट जाएं। श्री राय ने कहा कि हम भाजपा की नफरत की सियासत का जवाब भारत के अमन चैन और सद्भाव की भावना से देंगे। हम पूरे प्रदेश को प्रेम के एक सूत्र में बांधकर इनके समाज को बांटने के कुत्सित प्रयासों से लडेंगे।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने कहा कि हमारे नेता जननायक राहुल गांधी नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलने की बात करते हैं और हम सब उनके प्रेम के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। आज के इस दौर में जब मौजूदा सरकार पूरे समाज को बांट देना चाहती है तब हमें एकजुट होकर एक दूसरे के साथ मिलकर भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।
श्री राय ने सभी नवनियुक्त जिला/ शहर अध्यक्षों को होली की बधाई देते हुए कहा कि पार्टी को आप सभी से बहुत उम्मीदें हैं। आप जमीन पर जाकर आम लोगों की समस्याओं को उठाने का काम करिये एवं पूरे मनोयोग और सम्पर्ण भाव से कांग्रेस पार्टी की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ायेंगे। आज के होली मिलन समारोह में धीरज गुर्जर, राजेश तिवारी, प्रदीप नरवाल, पीएल पुनिया, हरीश बाजपेई, अखिलेश प्रताप सिंह, सतीश अजमानी, श्याम किशोर शुक्ला, शिव पाण्डेय, विश्वविजय सिंह, दिनेश सिंह, अनिल यादव, मुकेश सिंह चैहान, सैफ अली नकवी, मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, डॉ0 उमा शंकर पाण्डेय, एड0 प्रदीप सिंह, पुनीत पाठक, सचिन रावत जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष रूद्र दमन सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी, डॉ0 शहजाद आलम, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, जगदीश सिंह, कै0 बंशीधर मिश्रा, वेद प्रकाश त्रिपाठी, डॉ0 जियाराम वर्मा, सुशीला शर्मा, अनामिका यादव, सिद्धि श्री, द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव, डॉ0 रिचा शर्मा, नईम सिद्दीकी, संजय दीक्षित, प्रो0 विनोद चन्द्रा, अशोक सिंह, कृष्णकांत पाण्डेय, विक्रम पाण्डेय, राजेश जायसवाल, अमरनाथ अग्रवाल, शहाना सिद्दीकी, ओंकारनाथ सिंह, पंकज तिवारी, संजय सिंह, विकास श्रीवास्तव, सुनीता रावत, आर0पी0 सिंह, आसिफ रिवजी रिंकू, शीला मिश्रा, विभा त्रिपाठी, मेहताब जायसी, मंजूदीप रावत, डॉ0 अमित राय, डॉ0 श्रवण गुप्ता, अरविंद बहादुर सिंह, विजय पाण्डेय, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।
