Breaking News

विधायक प्रतिनिधि द्वारा अवर अभियंता के साथ मारपीट ने पकड़ा तूल, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ करेगा प्रदेशव्यापी आन्दोलन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। गाजीपुर में जखनियां विधायक के प्रतिनिधि द्वारा अवर अभियन्ता के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला किये जाने तथा एफ0आई0आर0 दर्ज होने के बावजूद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने से डिप्लोमा इंजीनियर्स में आक्रोश व्याप्त है।
मंगलवार को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ की प्रदेश स्तरीय उच्चाधिकार समिति की लखनऊ में बैठक इं0 एन0डी0 द्विवेदी ने इस गम्भीर घटना में सम्मिलित अभियुक्तों की पुलिस प्रषासन द्वारा गिरफ्तारी न किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। संघ द्वारा निर्णय लिया गया है कि यदि प्रशासन गम्भीरता पूर्वक प्रकरण को संज्ञानित करते हुए घटना में सििम्म्लत अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही करता तो डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा।
इं0 मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रान्तीय खण्ड, लो0नि0वि0, गाजीपुर में कार्यरत विरेन्द्र कुमार, अवर अभियन्ता द्वारा बभनौली चट्टी से खुटहन प्राथमिक पाठशाला सम्पर्क मार्ग पर नवीनीकरण का कार्य सम्पादित कराया जा रहा था। जहां विरेन्द्र कुमार के साथ विभागीय मेट, बेलदार एवं सम्बन्धित ठेकेदार प्रतिनिधि सोनू आदि उपस्थित थे। लगभग 11.45 बजे दोपहर में विधायक जखनियां के प्रतिनिधि अरविन्द राम एवं पीयूष राम अपने साथियों के साथ कार्य स्थल पर आकर अकारण ही सड़क उखाड़ने लगे। विरोध किये जाने पर अरविन्द राम एवं पीयूष राम द्वारा गाली गलौज करते हुए विरेन्द्र अभियंता अवर अभियंता को मारापीटा गया तथा जान से मारने धमकी दी गयी है। इस प्रकार के अराजक कृत्य से जनपद गाजीपुर में कार्यरत समस्त अवर अभियन्ताओं में भय का माहौल व्याप्त है। इसकें पूर्व में भी इनके द्वारा शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा किये जाने एवं अभियन्ताओं तथा ठेकेदार के कार्मिकों के साथ अभद्र भाषा एवं दुर्व्यवहार किये जाने की शिकायत की गयी है।
इस घटना के बाद जनपद गाजीपुर के सभी कार्मिक एवं अभियंता आन्दोलनरत हैं। परन्तु अभी तक पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही न किये जाने से अभियुक्त भयमुक्त होकर घूम रहे हैं। जिससे जनपद में आतंक का माहौल व्याप्त है। इसी परिप्रेक्ष्य में मंगलवार को संघ के प्रान्तीय कार्यकारिणी की उच्चाधिकार समिति की बैठक में निर्णय लिया गया है कि यदि गाजीपुर पुलिस प्रशासन द्वारा नियमानुसार घटना की जॉच कराकर अविलम्ब अभियुक्तों की गिरफ्तारी नही की जाती है तो डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ प्रदेश व्यापी आन्दोलन करने हेतु बाध्य होगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस प्रषासन एवं विभाग की होगी।

Check Also

स्मार्ट सिटी ऑफिस में 25 मार्च को आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवस-मंडलायुक्त

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A