Breaking News

स्मार्ट सिटी ऑफिस में 25 मार्च को आयोजित होगा नागरिक सुविधा दिवस-मंडलायुक्त

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रोशन जैकब ने कहा है कि शहरी क्षेत्र में नागरिकों की नागरिक सुविधाएं (बपअपब ंउमदपजपमे) से जुड़ी समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक एवं प्रभावशाली ढंग के निस्तारण, अनुश्रवण एवं समन्वय हेतु स्मार्ट सिटी ऑफिस लालबाग के सभाकक्ष में माह के अन्तिम मंगलवार को नागरिक सुविधा दिवस का आयोजन प्रातः 10ः00 बजे लेकर 2ः00 बजे के मध्य किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। इस समाधान दिवस में जिलाधिकारी लखनऊ, लखनऊ विकास प्राधिकरण, नगर आयुक्त, नगर निगम लखनऊ के अतिरिक्त जल निगम नगरीय, लेसा, जलकल विभाग, प्रदूषण, लोक निर्माण विभाग, आवास विकास, यातायात विभागों के वरिष्ठतम अधिकारी स्वयं प्रतिभाग करेगें।
मण्डलायुक्त ने कहा कि लखनऊ महानगर के रहने वाले सामान्य जनों को दिन-प्रतिदिन जीवन से जुड़ी समस्याओं तथा बिजली, पानी, सड़क, भवन निर्माण, जल निकासी, यातायात, परिवहन एवं प्रदूषण आदि का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा समस्याओं के निराकरण हेतु संवेदनशीलता पूर्वक अनेक प्रबन्ध किये गये हैं और इन समस्याओं से संबंधित विभाग- समस्याओं के निराकरण हेतु प्रयासरत भी रहते हैं, किन्तु नगरीय क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं से जुड़े कई कार्य इस प्रकार के होते हैं कि उसमें एक से अधिक कार्यदायी संस्थाओं की सहभागिता होती है, जिसकी जानकारी जन सामान्य को नही हो पाती है। एक से अधिक संस्थाओं के द्वारा कार्य किये जाने की स्थिति में कार्य के प्रति जबावदेही भी स्पष्ट रूप से तय करने में समस्या होती है, ऐसी स्थिति में नगरीय क्षेत्र की आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी निस्तारण बगैर अन्तर विभागीय समन्वय के किया जाना सम्भव नही हो पाता है।

Check Also

भाजपा ने 8 साल में उत्तर प्रदेश को जंगल राज में तब्दील कर दिया, मुख्यमंत्री जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। भाजपा सरकार ने 8 साल में उत्तर प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A