वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। क्या अपने पसंदीदा बिस्किट को देखकर कभी आपके मन में ये ख्याल आया है, ष्मैं तो इसके डिजाइन को और भी मजेदार बना सकता हूँ? अब मौका आपके हाथों में है! ब्रिटानिया 50-50 देश भर में स्नैक्स पसंद करने वाले सभी लोगों को अपनी नई पहल ब्रिटानिया 50-50 चीफ सेलेक्टर कैंपेन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहा है। यह इंटरैक्टिव कॉन्टेस्ट सचमुच बेहद रोचक होने वाला है, जिसमें आपको डिजाइनर बनने का मौका मिल रहा है। इस अनोखे अवसर का लाभ उठाइए और बिल्कुल नए स्वरूप वाला आईकॉनिक बिस्किट तैयार कीजिए। चाहे आपके मन में जिगजैग या स्पाइरल डिजाइन हो, या फिर आप लीग से हटकर एकदम अलग डिजाइन बनाने का सपना देख रहे हों, ये आपके लिए अपना टैलेंट दिखाने का समय है। इस कैंपेन का कॉन्सेप्ट शबैंग ने तैयार किया है, जिसमें इनोवेशन में ग्राहकों को सबसे ज्यादा अहमियत देने की ब्रिटानिया की लंबे समय से चली आ रही परंपरा को कायम रखा गया है। इस फिल्म में रवि शास्त्री को एक डिजिटल अवतार में दिखाया गया है, जिसमें वे एक हाई-टेक लैब में वैज्ञानिकों के साथ आने वाले समय के सबसे शानदार बिस्किट के आकार पर काफी सोच-विचार करते हुए नजर आ रहे हैं। लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि ग्राहक कोई ऐसा आइडिया देंगे जो सबसे ज्यादा क्रिएटिव होगा। ब्रिटानिया ने ग्राहकों को प्रोडक्ट डेवलपमेंट की प्रक्रिया का हिस्सा बनाकर, ग्राहकों के साथ बिल्कुल अनोखे तरीके से जुड़ाव की सीमाओं को आगे बढ़ाना जारी रखा है।
ब्रिटानिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, अमित दोशी कहते हैं, ष्ब्रिटानिया में हम अपने ग्राहकों के सहयोग की ताकत में यकीन रखते हैं। हमने श्ब्रिटानिया 50-50 चीफ सेलेक्टर कैंपेन’ के जरिये अगले बिस्किट के आकार की डिजाइनिंग में अपने ग्राहकों को शामिल किया है, जिससे पता चलता है कि हम ग्राहकों को साथ लेकर इनोवेशन करने के इरादे पर अटल हैं, और इस तरह उनके साथ हमारा नाता और भी गहरा हो जाता है। रवि शास्त्री इसमें चीफ सेलेक्टर की भूमिका में हैं जो अपनी बहुमूल्य जानकारी और जादुई शख्सियत के लिए जाने जाते हैं, और उनकी यह खूबी ब्रिटानिया 50-50 की एनर्जी के साथ पूरी तरह से मेल खाती है। शबैंग की क्रिएटिव टीम ने इस पहलू को शानदार ढंग से प्रस्तुत किया है, और यकीनन इंटरैक्टिव प्रोडक्ट डेवलपमेंट के क्षेत्र में यह कैंपेन एक नई मिसाल कायम करने वाला है। हमें अपने ग्राहकों की ओर से भेजे गए बेमिसाल डिजाइनों को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
ब्रिटानिया ने देश भर में स्नैक्स पसंद करने वाले लोगों से जुड़ने की दिशा में शानदार कदम उठाया है, साथ ही मैं इस सफर का हिस्सा बनकर और अगले बिस्किट का आकार चुनने में मदद करके बेहद रोमांचित महसूस कर रहा हूँ।
बैंग के संस्थापक एवं एमडी, हर्षिल करिया ने कहा, ष्बिस्किट की दुनिया लंबे अरसे से सीमित आकारों के दायरे में ही सिमटकर रह गई है और अब इस दायरे से बाहर निकलने का वक्त आ गया है। हमने ब्रिटानिया 50-50 चीफ सेलेक्टर के जरिये ग्राहकों को भविष्य के आर्किटेक्ट बनने और अगली पीढ़ी के बिस्किट को आकार देने में सक्षम बनाया है।
बैंग के चीफ डिजाइन एवं टेक्नोलॉजी डायरेक्टर, सोहिल करिया ने कहा, ष्बैंग की हमारी टीम ने टेक्नोलॉजी के दायरे से आगे निकलकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार किया है, जो एआई और इंसान की क्रिएटिविटी का बेजोड़ संगम है। एआई पर आधारित हमारा स्कोरिंग एल्गोरिदम बिस्किट के डिजाइन का मूल्यांकन करने के साथ-साथ इनोवेशन और अनोखेपन को सम्मानित भी करता है। हमने टेक्नोलॉजी को इंसान की सहज प्रतिभा के साथ जोड़कर एक ऐसा बेमिसाल अनुभव तैयार किया है, जो यकीनन बिस्किट के अनूठे आकार के एक नए दौर को प्रेरित करेगा।
अपने बिस्किट को डिजाइन करने के लिए इन चरणों का पालन करें
● ब्रिटानिया 50-50 पैक पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करें
● अपने बिस्किट का डिजाइन सबमिट करें
● 10,00,000 रुपये और ऑस्ट्रेलिया की ट्रिप जीतने का मौका पाएँ’
फिर देर किस बात की है? अपना ब्रिटानिया 50-50 पैक उठाइए, और अपनी क्रिएटिविटी दिखाते हुए डिजाइन बनाना शुरू कीजिए! हो सकता है कि आपका स्नैक्स-टाइम मास्टरपीस आने वाले समय में धूम मचा दे।
Check Also
बीमा संबंधी शिकायतों को बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज कराये
-विस्तृत सूचना CIOINS dh osclkbV www.cioins.co.in पर उपलब्ध वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा …