Breaking News

सपाइयों ने लौह पुरुष सरदार पटेल व आचार्य नरेन्द्र देव को याद किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लखनऊ समाजवादी पार्टी मे देश के प्रथम गृहमंत्री/ उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव जी जयंती के अवसर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पजलि अर्पित करते हुए उनके विचारों, आदर्श पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
    गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश को अखंडता प्रदान की उससे भारत सम्मान पूरे विश्व में बढा है ।वहीं दूसरीओर लोग यह भी मानते हैं कि यदि लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल न होते तो आजाद होने के बाद  भी भारत रियासत रूपी कई  टुकड़ों में बंटा होता। उनके नेतृत्व में एक जुटता एवं राष्ट्र के प्रति एकजुट समर्पण करते हुए उनके विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण किया। साथ ही शिक्षाविद आचार्य नरेन्द्र देव जी संघर्षों, आदर्श पर चलकर ही बड़ी से बड़ी समस्याओं का निराकरण कर सकते हैं। हम सभी को उनके आदर्शों एवं विचारों को बनाकर अपनाकर  विकास में योगदान करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस मौके पर मोहनलालगज के सांसद आर के चैधरी, प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, त्रिवेणी पाल, टी वी सिंह , जमालुद्दीन बेग ‘कल्लू’, बचान सिंह यादव, जिला प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, महेन्द्र कुमार यादव, ओम कुमार लोधी के साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

Check Also

जिलाधिकारी ने सीएम उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उद्यमी मित्रों को दिया प्रशिक्षण 

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा  लखनऊ। पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में संचालित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES