Breaking News

फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की कार्यकारिणी परिषद का गठन

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 सितम्बरl उत्तर प्रदेश सरकार ने फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी की कार्यकारिणी परिषद का गठन कर दिया है। इस कार्यकारिणी परिषद में गैर सरकारी व सरकारी सदस्यों को मिलाकर 11 सदस्य होंगे। कार्यकारिणी परिषद के गैर सरकारी सदस्य में से अध्यक्ष के रूप में अतहर सगीर जैदी ‘‘तूरज‘‘ तथा पदेन सदस्य में से कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में प्रमुख सचिव/सचिव, भाषा विभाग या उनके द्वारा नामित नामिनी होंगें।
भाषा विभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार द्वारा इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यकारी परिषद के अन्य पदेन सदस्यों में प्रमुख सचिव/सचिव शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव/सचिव वित्त विभाग, निदेशक दूरदर्शन, निदेशक आकाशवाणी अथवा इन विभागों के नामित नामिनी के साथ सचिव, फखरूद्दीन अली अहमद मेमोरियल कमेटी परिषद के पदेन सदस्य होंगे। कार्यकारिणी परिषद के गैर सरकारी सदस्यों में से प्रयागराज की डा0 जहां आरा, सहारनपुर के इ0 मोहम्मद अनवर, कासंगज के तारिक सिद्दीकी तथा देवरिया के डा0 शम्स परवेज सदस्य होंगे।

Check Also

गणतंत्र दिवस पर संविधान के साथ नदियों की सुरक्षा का संकल्प जरूरी: अखिलेश यादव

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 77वें …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES