Breaking News

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में ज़िले कि परिवहन व्यवस्था निर्धारित- एएसपी रावत

वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर 2 अक्टूबर। सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि 3 अक्टूबर को मुख्यमंत्री द्वारा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज डुमरियागंज में आयोजित विकास कार्यों के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा को दृष्टिगत रखते हुए कस्बा डुमरियागंज में समय प्रातः 10:00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक यातायात व पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है –
1) भारी वाहन ट्रक, बस, डीसी यम इत्यादि का आवागमन इटवा चौराहा इटवा व बैदौला चौराहा के मध्य नहीं होगा l उक्त भारी वाहन इटवा चौराहे से सनई चौराहा बासी होकर व बैदौला चौराहा से पचरा बाजार होते हुए गंतव्य की तरफ जा सकेंगे l केवल कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बसें कार्यक्रम स्थल की तरफ आवागमन कर सकेंगे l
2) कार जीप मोटरसाइकिल इत्यादि हल्के वाहन कस्बा डुमरियागंज में बैदौला चौराहा से बंधन मैरिज हॉल तहसील रोड होते ही मंदिर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे l
3) एंबुलेंस ,शव वाहन, मरीज वाहन, फायर सर्विस के वाहनों को आवागमन करने में कहीं पर भी रोका नहीं जाएगा l
पार्किंग व्यवस्था :-
1) बैदौला चौराहा पर कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु आने वाली समस्त बसों को मेरा वाला चौराहा पर यात्रियों को उतारकर बंधन मैरिज हॉल होते हुए हल्लौर रोड पर पार्क किया जाएगा l
2) इटवा की तरफ से मंदिर तिराहा तक आने वाली समस्त बसें तहसील रोड पर डाइवर्ट करके हल्लौर रोड पर पार्क किया जाएगा l
3) इटवा की तरफ से मंदिर तिराहा पर आने वाले समस्त कार जीप इत्यादि तहसील रोड पर सड़क के किनारे पार्क कराया जाएगा l
4) इटवा की तरफ से मंदिर तिराहा पर आने वाली समस्त मोटरसाइकिल तहसील परिसर में पार्क कराई जाएंगी l
5) बैदौला चौराहा की तरफ से आने वाली समस्त कार जीप इत्यादि हल्के वाहन बंधन मैरिज हॉल की तरफ डाइवर्ट करके मैरिज हॉल के आसपास पार्क कराए जाएंगे l
6) बैदौला चौराहा की तरफ से आने वाले समस्त मोटरसाइकिल ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर में पार्क कराए जाएंगे l
7) समस्त मीडिया बंधुओं के वाहन तहसील परिसर में पार्क कराए जाएंगे l
8) सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों उच्च पार्टी पदाधिकारियों के वाहन ब्लॉक परिसर डुमरियागंज में पार्क कराए जाएंगे l

Check Also

शक्तिकेन्द्रों पर पन्ना प्रमुखों के सम्मेलन आयोजित कियें जाए: धर्मपाल सिंह

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा मेरठ / अमरोहा 22 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES