Breaking News

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने राजभवन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ का किया लोकार्पण

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 28 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां राजभवन में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ का लोकार्पण किया, इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे।
लोकार्पण अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर राजभवन के सभी कर्मी उनकी तरह कर्मयोगी बनें। उन्होंने कहा कि नवीन सचिवालय भवन में राज्यपाल से लेकर राजभवन के अधिकारियों के कार्यालय एक साथ होने से जहां कार्यक्षमता में वृद्धि होगी तो वहीं पत्रावलियों को लाने व ले जाने में लगने वाला समय भी बचेगा। इसके साथ ही कार्य की गोपनीयता एवं पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
ज्ञात हो कि राज्यपाल की प्रेरणा से राजभवन में वर्षों से अनुपयोगी पड़े भवन ‘सचिव आवास’ का जीर्णोद्धार कर नवीन सचिवालय के रूप में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ‘कर्मयोगी भवन’ निर्मित कराया गया है, जिसमें राज्यपाल सहित अपर मुख्य सचिव, विधि परामर्शदाता, अपर विधि परामर्शदाता, ए0डी0सी0 (परिसहाय), आई0टी0 सेल, सुरक्षा एवं सूचना कार्यालय स्थित हैं।
इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव महेश कुमार गुप्ता सहित राजभवन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Check Also

बसपा के कई बड़े जमींनी नेता अपने समर्थकों संग समाजवादी पार्टी में शामिल

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। समाजवादी पार्टी की नीतियों और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A