Breaking News

अखिलेश ने डॉ0 भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
इटावा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इटावा के महेवा ब्लाक में आयोजित स्वाभिमान स्वमान समारोह एवं पीडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
श्रीयादव ने कहा कि हम पीडीए परिवार के लोग संकल्प लेते हैं कि कोई कितना भी ताकतवर हो जाय, तानाशाह हो जाय लेकिन हम लोग बाबा साहब का संविधान नहीं बदलने देंगे। संविधान के प्रति ईमानदारी से एकजुटता के साथ खड़े रहेंगे और अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल करेंगे। अंग्रेजों के जाने और देश की आजादी के बाद बाबा साहब अम्बेडकर ने भारत को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान दिया। संविधान देने के साथ-साथ हम सबको अधिकार दिलाने का काम किया लेकिन भाजपा सरकार अधिकारों को छीन रही है।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को संविधान की परवाह नहीं है। संविधान पर आ रहे खतरे को देखते हुए पीडीए परिवार ने संविधान बचाने का संकल्प लिया और नारा दिया। पीडीए की एकजुटता, बाबा साहब के संविधान, डॉ0 राममनोहर लोहिया के समाजवादी चिंतन और नेताजी के संघर्षों के बल पर समाजवादी पार्टी और इंडिया गठबंधन ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा के चुनाव में सबसे ज्यादा सीटें जीती। भारतीय जनता पार्टी को बहुमत से दूर कर दिया। आज केन्द्र सरकार में भाजपा का बहुमत नहीं है।
बसपा संस्थापक मान्यवर कांशीराम को पहली बार इटावा के मतदाताओं ने लोकसभा में पहुंचाने का काम किया था। नेताजी और समाजवादी पार्टी ने उन्हें जिताने का काम किया था। इटावा के चंबल में पहले जहां डाकू थे वहां अब शेर पैदा हो रहे हैं। देश की पहली लॉयन सफारी इटावा में बनायी गयी। गोरखपुर में शेर इटावा से गये है। गोरखपुर में शेर पिजड़े में रखे गये है। इटावा लॉयन सफारी में शेर खुले में घूमते हैं। इटावा में बाबा साहब की प्रतिमा लगाकर बड़ा काम हुआ है। बाबा साहब से बड़ा स्कॉलर, इकोनामिस्ट और समाज सुधारक, अधिवक्ता कोई नहीं था। वह संविधान सभा के अध्यक्ष बने। उन्हीं का योगदान है तभी हमारे देश को दुनिया का सबसे अच्छा संविधान मिला। बाबा साहब ने जीवन भर भेदभाव देखा।
अखिलेष यादव ने कहा कि पिछले चुनाव के समय जब मैं एक मंदिर में गया, वहां से लौटा तो पता चला कि भाजपा के लोगों ने उसे गंगा जल से धुलवाया जबकि उस मंदिर के पुजारी पंडित जी कह रहे थे मत धोइये। लेकिन भाजपा के लोगों ने मंदिर धोया। एक जज साहब कुर्सी पर बैठे तो उन्होंने गंगा जल से धोया। जिस मुख्यमंत्री आवास में तमाम लोग रहे, मायावती जी मुख्यमंत्री आवास में रहती थीं, उनके जाने के बाद जब हम लोग आवास में गये तो गंगा जल से नहीं धोया गया था लेकिन हमारे जाने के बाद जब अब के मुख्यमंत्री, जो अपने आप स्टैम्प लगाकर योगी बन गये है, वे मुख्यमंत्री आवास में गये तो उन्होंने गंगाजल से धुलवाया। यह भेदभाव आज भी है। मैं सोचता हॅू कि जब हम लोगों के साथ ऐसा व्यवहार होता है तो जो हमारे और बहुजन समाज के लोग हैं उनके साथ न जाने कैसा-कैसा व्यवहार होता होगा। अब संविधान बचाने की जिम्मेदारी पीडीए की है। भाजपा के लोग कहते है कि 80 और 20 की लड़ाई है लेकिन यह लड़ाई 80 और 20 की नहीं, 90 और 10 की है। 90 फीसदी पीडीए है। पीडीए समाजवादी पार्टी के साथ है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार संविधान के अनुसार काम नहीं कर रही है। कुछ अधिकारी संविधान का पालन नहीं कर रहे हैं। समाजवादी, अम्बेडकरवादी और बाबा साहब के अनुयायी मिलकर इस निकम्मी सरकार को हटाने का काम करेंगे।

Check Also

इजरायल के विरुद्ध और फिलिस्तीन के समर्थन में लगाए नारे – केस दर्ज

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार गोरखपुर। तिवारीपुर थाने के सूर्यविहार में एक धार्मिक स्थल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A