वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 15 सितम्बर। आज महिला कांग्रेस के 40 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में महिला कांग्रेस कमेटी मध्य जोन की अध्यक्ष श्रीमती ममता चैधरी के नेतृत्व में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों ने महिला कांग्रेस का झंडा फहराया।
श्रीमती ममता चैधरी ने बताया कि महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने देश में फैल रही सांप्रदायिक नफरत, हिंसा और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ने, समाज में धर्म, जाति, लिंग और वर्ग के आधार पर हो रहे भेदभाव को हर स्तर पर मिटाने, देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और महिला असुरक्षा को मिटाने के लिए आवाज उठाने, ब्लॉक और बूथ स्तर तक कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने, मेरा बूथ मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत 2024 लोकसभा चुनाव के अपने बूथ से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने, कांग्रेस के सिद्धांत‘‘ आधी आबादी को मिले पूरा हक’’ दिलाने, पार्टी के सिद्धांतो को जन-जन तक पहुंचाकर संगठन द्वारा बनाए गये नियमों का पालन करते हुए कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने की प्रतिज्ञा ली।
इस मौके पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव (प्रशासन प्रभारी) दिनेश सिंह मौजूद रहे। श्रीमती ममता चैधरी ने स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग की पूर्व चेयरपर्सन एवं राजकीय शिक्षक संघ की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी कौल को शॉल देकर सम्मानित किया तत्पश्चात अनंतनाग में हुए आतंकी हमले में शहीद सेना के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम के अवसर पर महिला कांग्रेस पदाधिकारियों में प्रज्ञा सिंह, सुशीला शर्मा, शीला मिश्रा, सुमन प्रजापति, इमराना, मधु रावत, अनामिका यादव, विभा त्रिपाठी, मेहताब जायसी, डॉ0 रिचा कौशिक, सुषमा मिश्रा, अन्नता तिवारी, ममता सक्सेना, लता दूबे, मधु मिश्रा, राजकुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकत्री उपस्थित रही।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …