वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
गोरखपुर। तिवारीपुर थाने के सूर्यविहार में एक धार्मिक स्थल के सामने नौजवान भारत सभा व दिशा छात्र संगठन के सदस्य सड़क पर उतर आए। वर्तमान में इजराइल व फिलस्तीन के मध्य चल रहे युद्ध को लेकर इजराइल के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए व फिलस्तीन का समर्थन करने लगे और नारेबाजी करते लोगों के सामने समर्थन में अपनी बातें रखने लगे।
ज्ञात हो कि भाषण व सभा के माध्यम से पोस्टर बैनर लहराते हुए इजराइल के विरुद्ध भड़काऊ नारेबाजी करने लगे। लोगों की सूचना पर उ0नि0 अखिलेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। देखा कि कुछ युवक सड़क पर पोस्टर बैनर लेकर इजराइल के विरुद्ध व फिलस्तीन के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इससे सड़क जाम हो गया था और लोगों के आने और जाने में परेशानी हो रही थी। उनलोगों को समझाने बुझाने पर कोई असर नही हुआ। काफी मशक्कत के बाद प्रदर्शनकरियों को हटाते हुए मौके पर काफी संख्या में बुकलेट प्राप्त कर जब्त कर लिया गया, जिसकी गिनती की गई तो कुल 59 अदद बुकलेट, 16 अदद पोस्टर जिसपर विभिन्न स्लोगन लिखा मौके से बरामद किया। इसके अलावा 2 अदद फिलिस्तीन के झंडा भी बरामद हुआ। पुलिस ने चार युवक अंब्रीश, आकाश, प्रसेन और धर्मराज के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया। मामले की छानबीन करते हुए चारों गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। एसपी सिटी ने बताया कि मामले में चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
