Breaking News

चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा मनाया क्रिसमस डे

वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 25 दिसंबर। हर्ष और उल्लास का दिन माने जाने वाले (25 दिसम्बर) क्रिसमस डे के अवसर पर चाइल्डलाइन लखनऊ द्वारा नेल्सन हॉस्पिटल के स्टाफ, बच्चों और डॉक्टरो के साथ क्रिसमस डे पर सैंटा द्वारा बच्चों के साथ केक काटकर क्रिसमस डे मनाया गया सभी बच्चों को चाकलेट टॉफी के साथ -साथ उपहार दिया गया साथ ही श्री राम औधोगिक अनाथालय अलीगंज लखनऊ में आश्रित बाल गृह के बच्चों के साथ “जिंगल बैल जिंगल बैल सैंटा आया सैंटा आया” सॉन्ग नृत्य कर मंत्र मुग्ध करते हुये कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही यह भी संदेश दिया कि इस समाज में उनके लिये प्यार कि कमी नही है|
        चाइल्डलाइन सदस्य शिप्रा ने सैंटा बनकर बच्चों के पसंद के उपहार दियें उपहार पाकर बच्चे खुश हुये | कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन छोटे पैमाने पर किया गया, इस अवसर पर नेल्सन हॉस्पिटल के वरिष्ठ चाइल्ड विशेषज्ञ डॉक्टर अजय मिश्रा,हॉस्पिटल के समस्त स्टाफ व बच्चों के साथ ही चाइल्डलाइन लखनऊ टीम व चाइल्डलाइन आलमबाग बस टर्मिनल की समस्त टीम कार्यक्रम में, केंद्र समन्वयक कृष्ण प्रताप शर्मा, परामर्शदाता वर्षा शर्मा,चाइल्डलाइन टीम सदस्य विजय पाठक, नेहा ,ललित कुमार ,शिवम, पारुल ,मिक्की, ज्योत्सना मिश्रा,अभय, शिप्रा आदि लोग चाइल्डलाइन से उपस्थित रहे साथ ही एडवोकेट यसवंत कुमार यश, आशीष, ईमानदार, इंडस टावर लिमटेड द्वारा बच्चों को श्री राम औधोगिक अनाथालय के बच्चों को उपहार भेट किए गए |

Check Also

मायावती ने किया एलान, अकेले लड़ेंगी विधानसभा उपचुनाव

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES