वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अनुराग वर्मा
लखनऊ 26 दिसंबर। संगठन के विभिन्न पदों पर सोनार जाति के क्रियाशील कार्यकर्ताओं को बिठाकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोनार जाति को भी सम्मानित करने का कार्य कर रहे है।
सुनार जाति के प्रमुख अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सुनार जाति भी पिछड़ी जाति का ही एक उपवर्ग है, और यह जाति हमेशा से कुछ विशेष राजनीतिक पार्टी द्वारा उपेक्षित रही है। लेकिन बसपा के बाद अब सपा ने भी सुनार जाति के कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रमुख पदों पर बैठा कर उनको सम्मानित करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी सुनार जाति के कार्यकर्ताओं को टिकट देकर विधानसभा ले जाने का कार्य करेगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच अखिलेश यादव का धन्यवाद अदा करती है।
सुनार जाति के प्रमुख अग्रणी संगठन राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच के महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार ने बताया कि सुनार जाति भी पिछड़ी जाति का ही एक उपवर्ग है, और यह जाति हमेशा से कुछ विशेष राजनीतिक पार्टी द्वारा उपेक्षित रही है। लेकिन बसपा के बाद अब सपा ने भी सुनार जाति के कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रमुख पदों पर बैठा कर उनको सम्मानित करने का कार्य शुरू कर दिया है। इसको देखकर ऐसा लग रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी समाजवादी पार्टी सुनार जाति के कार्यकर्ताओं को टिकट देकर विधानसभा ले जाने का कार्य करेगी। इसके लिए राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच अखिलेश यादव का धन्यवाद अदा करती है।

प्रदेश आमंत्रित सदस्य : शिव शंकर वर्मा (प्रयागराज)।
समाजवादी छात्र सभा :
राष्ट्रीय महासचिव – संदीप सिंह स्वर्णकार (वाराणसी)।
सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी – सुनील सोनी (अयोध्या), अतुल कुमार वर्मा (देहरादून), जितेश वर्मा (बलिया)।
प्रदेश सचिव – सुशील कुमार सोनी विराट (बस्ती)
अध्यक्ष विधानसभा – विकास सोनी (करछना, प्रयागराज)।
महिला सभा :
राष्ट्रीय सचिव एवं प्रभारी वाराणसी – डॉ स्वपना सिंह (वाराणसी)।
समाजवादी व्यापार सभा :
अध्यक्ष विधानसभा झांसी – अमन सोनी पंचवटी