वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी) /अनुराग वर्मा
लखनऊ 29 सितम्बर। विगत दिवस बक्शी का तालाब स्थित एस आर ग्रुप में आज नारी सशक्तीकरण का कार्यक्रम रोटरी क्लब द्वारा आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी, अजय कुमार सक्सेना अध्य्क्ष रोटरी क्लब ,जवाहर मकीजा सचिव रोटरी क्लब, प्रोफेसर निशि पांडेय लखनऊ यूनिवर्सिटी, पवन सिंह चेयरमैन एस आर ग्रुप एवम कक्षा 6 से लेकर 9 तक के 200 छात्रएं भी उपस्थित थे।
जब जब नारी सशक्तीकरण की बात होती है तब तब नारी को देवी दुर्गा बाल सुंदरी की उपाधि ओर उपमा से प्रारंभ किया जाता है। निशि पांडेय ने अपने शब्दो में कहा की नारी तभी समाज को अर्थ दे पाएगी जब वो खुद पढ़ी लिखी होगी शिक्षा पर अत्याधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। जवाहर मकीजा ने साक्षरता में अपने क्लब द्वारा किये गए कार्यो ओर विद्यालय में सहयोग पर जोर दिया। अजय सक्सेना ने आने वाले वर्ष में कुछ प्राथमिक विद्यालयों ,आर्थिक कमजोर बच्चों की शिक्षा का प्रबंधन करने और नारी के लिए पढ़ना की जरूरत में जागरूकता पर जोर दिया। सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा यदि प्राथमिक विद्यालयों को देखा जाए तो वे सापेक्ष ओर परोक्षरूप से नारी सशक्तीकरण में ही सहयोग कर रहे है, वे लगातार बालिकाओ के अध्ययन और उनकी शिक्षा ,पोषण , साफ सफाई हर तरह ही प्राथिमिकी ज्ञान प्रदान कर रहे है।
संस्थान के चेयरमैन पवन सिंह ने कहा कि नारी शिक्षित हो जाये तो सात पीढ़ी सुधार जाती है। नारी यदि लक्ष्मी है तो वो ही दुर्गा भी है। आजकल की नारी को सही दिशा सिर्फ शिक्षित करके ही किया जा सकता है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …