वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में ‘‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा‘‘ के तहत आज राजभवन उत्तर प्रदेश में विशेष सफाई अभियान का संचालन हुआ। इस अभियान में राज्यपाल द्वारा स्वयं प्रतिभाग किया गया एवं राजभवन के समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगणों ने सक्रिय सहभागिता की। राजभवन में संचालित इस विशेष अभियान का राज्यपाल द्वारा निरीक्षण भी किया गया।
विदित है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर, 2024 से शुरू होकर गांधी जयंती 02 अक्टूबर, 2024 तक चलने वाले सेवा पखवाड़ा के तहत ‘‘स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता‘‘ थीम पर आधारित स्वच्छता ही सेवा अभियान पूरे देश में संचालित हो रहा है। इसी क्रम में राजभवन उत्तर प्रदेश के अधिकारीध्कर्मचारीगणों ने राजभवन परिसर के हर कोने की सफाई की। इस वर्ष स्वच्छता ही सेवा अभियान की 10 वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है। सेवा पखवाड़े के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन राजभवन में किया जायेगा।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …