वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
मेरठ 22 दिसंबर। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ के 14वें दीक्षान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों ने ज्ञान प्राप्त करने के लिए और सामाजिक-मानवीय मूल्यों को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की है। विद्यार्थी इनोवेटिव सोच एवं नये-नये आविष्कारों से किसानों के उत्थान के लिए कार्य करें तथा शिक्षा के दौरान विकसित किए गए अपने कौशल का तर्कसंगत उपयोग करें।
राज्यपाल ने दीक्षान्त समारोह में 07 मेडल प्रदान किये गये, जिसमें बी0एस0सी0 (कृषि) के छात्र यशराज को कुलाधिपति स्वर्ण पदक, दिशा अग्रवाल को कुलपति स्वर्ण पदक, अनन्या सिंह को कुलपति रजत पदक, संस्कृति सिंह को कुलपति कांस्य पदक, बीटेक बायोटेकनोलाजी के छात्र दिव्यांशु तिवारी को कुलपति स्वर्ण पदक, नयन्शी पाठक को कुलपति रजत एवं शिव कांत मिश्रा को कुलपति कांस्य पदक प्रदान किया। इसके साथ ही 167 स्नातक, 93 परास्नातक एवं 15 पीएचडी की उपाधियां वितरित की गयी।
कार्यक्रम में राज्यपाल ने नीति आयोग के सदस्य प्रोफेसर रमेश चन्द को मानद उपाधि से सम्मानित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 आर0 के0 मित्तल, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद सभी के सदस्यगण, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधिगण, शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …