वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ के आदेश अनुसार बुधवार को थाना प्रभारी अभिषेक कुमार सिरोही, एंटी रोमियो प्रभारी प्रीति कटियार, चैकी प्रभारी कटरा मृत्युंजय पांडे, थाना खाना कोतवाली देहात, एंटी रोमियो टीम महिला उपनिरीक्षक ऋचा पाल, महिला कांस्टेबल रूबी ,कांस्टेबल राहुल, कांस्टेबल किशन, कांस्टेबल विशाल, कांस्टेबल आशुतोष तिवारी के साथ संगम इंटरनेशनल स्कूल, कटरा मेदनी गंज में जाकर बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 1098, 1930 तथा चल रही विभिन्न योजनाएं कन्या सुमंगला योजना सामूहिक विवाह योजना इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया व बालिकाओं को अपनी समस्याओं को बताने के लिए भी प्रेरित किया गया।
