वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। एसआर ग्लोबल स्कूल में एसआर मेमोरियल इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट 2024 की शुरुआत मंगलवार को हुई, जिसमें 72 टीमें अंडर 17 और अंडर 19 श्रेणियों में भाग ले रही हैं। यह टूर्नामेंट क्षेत्र भर की प्रतिभाओं को एक मंच पर लेकर आया है। यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मैच के परिणाम:
– अंडर 17 गर्ल्स में सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल ने एमिटी इंटरनेशनल को 15-2 से हराया।
– अंडर 17 बॉयज में राजकुमार एकेडमी ने पीएमएस इंडिया टीम को 16-12 से हराया।
– अंडर 19 गर्ल्स में एएफएस इंडिया ने एस आर ग्लोबल गर्ल्स को 14-12 से हराया।
– अंडर 19 बॉयज में डेथ नॉट टीम ने कुक्कड़ आईएनडी को 16-9 से हराया।
टूर्नामेंट के समापन दिवस पर एस आर ग्रुप के चेयरमैन और सदस्य विधान परिषद सीतापुर पवन सिंह चैहान ने विजेता और रनर-अप दोनों टीमों को शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि दानिश अंसारी ने खिलाड़ियों के जज्बे की सराहना की और कहा कि खेल और खिलाड़ी आज के तनावपूर्ण माहौल में सबको प्रेम और भाईचारे का संदेश देते हैं।
Check Also
“जल के लिए चल” अभियान को प्रमुख सचिव ने दिखाई हरी झण्डी
– आकाशवाणी द्वारा ‘जल के लिए चल’ अभियान का हुआ सफल आयोजन वेब वार्ता (न्यूज …