Breaking News

बाल संसद के द्वारा बच्चों में चेतना का विकास कर रही चेतना संस्था

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ / सितंबर। चेतना संस्था एचसीएल फाउंडेशन के सहयोग से सरकारी विद्यालय में पढने वाले बच्चो की लीडरशिप पर काम कर रही है। इस क्रम में बच्चो के विद्यालयों के खुलने के बाद इन सभी स्कूलों में चेतना संस्था द्वारा बाल संसद का गठन किया जा रहा है। जिसमे राजकीय इन्टर कॉलेज जुबिली और राजकीय इन्टर कॉलेज निशातगंज में बाल संसद का गठन किया गया। इस बाल संसद को गठित करने का उद्देश्य बच्चो को लीडरशिप के गुण सिखाना और उनके विद्यालय में होनी वाली हर छोटी बड़ी गतिविधियो में बच्चो को प्रतिभाग कराकर बच्चो को जिम्मेदारी के भाव से परिचित कराना है। जैसा की सरकार भी इस काम के लिए सभी विद्यालयों को प्रोत्साहित कर रही है। इसके लिए इनके स्कूल में बाल संसद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव करवाया गया। यह चुनाव प्रक्रिया आम चुनाव की तरह ही करायी गयी, इसके लिए कुछ बाल उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की और चुनाव लड़ा। फिर चुनाव प्रक्रिया संपन करायी गयी। इस प्रक्रिया में चुनाव आयोग, पीठासीन अधिकारी, पोलिंग एजेंट आदि भी बनाये गये। इन सभी पदों और कार्यो का निर्वाह बच्चो ने ही किया, साथ ही साथ इसके लिए मतदान केंद्र और पोलिंग बूथ बनाये गए और मतदाता सूची (क्लास लिस्ट) से चेक कर कर सभी बच्चो ने वोट डाले। उसके बाद वोट काउंटिंग कर जो बच्चा प्रथम आया उसे अध्यक्ष और जो सेकंड आया उसे उपाध्यक्ष बाल संसद बनाया गया, साथ ही साथ और इस चुनाव प्रक्रिया में प्रतिभाग करने वाले बच्चो को सभी की सहमती से बाल संसद की अन्य समितियों का सदस्य भी बनाया गया। इसमें पर्यावरण समिति ,खेल कूद समित ,मध्यान भोजन समिति ,वाल मगज़ीन समित आदि में सदस्यों (बच्चो को ) नियुक्त किया गया इस तरह से इस बाल संसद को संचालित करने के लिए यह टीम बनायीं गयी इन सभी बच्चो को शपथ भी दिलवाई गयी और समिति के अनुसार उनको नेम टैग देकर उनकी जिम्मेदारी भी बताई गयी |
बाल संसद का गठन राजकीय इन्टर कॉलेज निशातगंज के शिक्षक सत्यम शिवम सुन्दरम की देख रेख में हुआ। इस अवसर पर सर ने बताया कि राजकीय इन्टर कॉलेज निशात गंज लखनऊ के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि यंहा बाल संसद गठित की गयी है। विद्यालय और बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए इस बाल संसद का गठन बहुत महत्व पूर्ण है। बच्चे इसके माध्यम से अपनी बात को किसी भी फोरम तक पंहुचा सकते है | इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि इस बाल संसद के गठन से बच्चो में जागरूकता आएगी और इसमें जो अनेको प्रकार की समितिया बनायीं गयी है इसके माध्यम से बच्चे हर तरह की समस्याओ को अपने टीचर और प्रिंसिपल के माध्यम से हल कर सकेंगे और बच्चे इससे बहुत कुछ सीखेंगे।
बाल संसद के गठन पर चेतना संस्था के कोआर्डिनेटटर राजेंद्र कुमार ने बताया कि चेतना संस्था लखनऊ के 9 सरकारी विद्यालयों में बच्चो के अधिकारों और उनके लीडरशिप पर काम कर रही है इन सब में विद्यालयों में बाल संसद गठित कराकर इसी के माध्यम से बच्चो को लीडरशिप के व्यावहारिक गुण सिखाये जायेगे ताकि सभी बच्चो का सर्वांगीण विकास हो सके सभी बच्चो को उनके अधिकार मिल सके |
इस अवसर पर चेतना संस्था के फसिलिटेटर अजय श्रीवास्तव ने बताया विद्यालय ही वह माध्यम है जिससे बच्चे पढाई के साथ साथ बहुत कुछ सीख सकते है और सीख भी रहे है। इसके लिए बाल संसद का गठन होना सभी विद्यालय और बच्चो की समस्याओ के समाधान के लिए एक अच्छी पहल है |
बाल संसद के गठन करवाने में राजकीय इन्टर कॉलेज निशातगंज लखनऊ के शिक्षक अमित कुमार , सत्यम शिवम् सुन्दरम और विद्यालय के अन्य सभी शिक्षक, राजकीय जुबिली इन्टर कॉलेज से बिपेंद्र कुमार सिंह चेतना संस्था से सनी कुमार और अजय श्रीवास्तव इन सभी का सहयोग रहा |

Check Also

समाजवादी पार्टी हमेशा से महिलाओं के हक और उनके सम्मान के लिए प्रतिबद्ध रही : अखिलेश यादव

– जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी समाज और देश प्रगति करेगा: सांसद डिंपल यादव वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A