– प्रतियोगिता के उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) /अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल द्वारा रेलवे स्टेडियम मुरादाबाद मे 02 दिवसीय इन्टर डिवीजन टेबल टेनिस चैम्पियन (दिनांक 28/029 जुलाई 24) का आयोजन किया गया। जिसमें उत्तर रेलवे की छह टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल की टेबल टेनिस टीम ने भी हिस्सा लिया तथा खिलाड़ियों ने अत्यंत दमखम के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया।
आज दिनांक 31 जुलाई 24 को उपविजेता टीम के सदस्यों ने मण्डल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा से भेंट की एवं मण्डल रेल प्रबंधक ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु टीम के सदस्यों को बधाई देते हुए खिलाड़ियों से भविष्य में भी इसी प्रकार का प्रदर्शन करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर मंडलीय क्रीड़ा अधिकारी/ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता (सी. एण्ड डब्ल्यू ), देवेश शर्मा, सहायक क्रीड़ा अधिकारी, खेलकूद सचिव एवं टेबल टेनिस टीम के खिलाड़ीगण उपस्थित थे।
Check Also
चैंपियन विंडीज को 55 रन ढेर कर छह विकेट से जीता इंग्लैंड
वेबवार्ता(न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा दुबई 24 अक्टूबर। इंग्लैंड ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन …