वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
वाराणसी। सिगरा स्टेडियम के इंडोर कोर्ट पर आयोजित राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग में केरल की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में केरल ने भारतीय रेलवे को कड़े संघर्ष में 3-2 से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। फाइनल में केरल ने 22-25 से पहला सेट गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए 25-20 और 25-15 से अगले दो सेट जीते। रेलवे ने चौथा सेट 25-22 से जीतकर मुकाबले को निर्णायक सेट तक पहुंचाया, लेकिन अंतिम सेट में केरल ने 15-8 से जीत दर्ज कर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। रेलवे की टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।
महिला वर्ग के हार्डलाइन मुकाबले में राजस्थान ने हरियाणा को 3-1 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। मुकाबले में राजस्थान ने पहले दो सेटों में दबदबा बनाए रखा, जबकि तीसरे सेट में हरियाणा ने वापसी की, लेकिन चौथे सेट में राजस्थान ने जीत सुनिश्चित कर ली। पुरुष वर्ग के हार्डलाइन मैच में पंजाब ने सर्विसेज को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया।
चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे। महिला वर्ग में केरल ने पंजाब को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में रेलवे ने चिर प्रतिद्वंद्वी राजस्थान को 3-1 से मात दी। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में रेलवे ने सर्विसेज को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पूरे टूर्नामेंट में खिलाड़ियों के दमदार खेल और दर्शकों की उत्साही मौजूदगी ने प्रतियोगिता को यादगार बना दिया।