Breaking News

वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग में रमन और शिक्षक हरीश संभालेंगे भारत की कमान

– आगरा के सर्वोदयी विद्यालय की शक्ति उड़ान
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। योगी सरकार की खेल प्रतिभा प्रोत्साहन नीति एक बार फिर सार्थक साबित हुई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित जयप्रकाश नारायण सर्वोदयी विद्यालय, इटौरा (आगरा) के कक्षा 11 के छात्र रमन कुमार और व्यायाम शिक्षक हरीश चंद्र मंगलवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए रवाना हुए, जहां वे वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता 28 नवंबर से 30 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें 40 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उत्तर प्रदेश और देश के लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार खिलाड़ियों को वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और सर्वोदयी विद्यालय से उभरती प्रतिभाएं अब विश्व स्तर पर अपनी ताकत दिखा रही हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि दोनों खिलाड़ी अपनी लगन, अनुशासन और कठिन अभ्यास के द पर देश का मान बढ़ाएंगे।
रमन कुमार सब–जूनियर 56 किलोग्राम तथा हरीश चंद्र सीनियर 77 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की चुनौती पेश करेंगे। दोनों का चयन गुजरात के मैसाना व सूरत में आयोजित राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन पर हुआ। रमन ने मैसाना में स्वर्ण पदक हासिल किया, वहीं हरीश चंद्र ने सूरत में स्वर्ण जीतने के साथ डेडलिफ्ट में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाकर प्रदेश और देश को गौरव दिलाया। इस सफलता ने साबित कर दिया है कि यूपी की मिट्टी में प्रतिभा ही नहीं, विश्व विजयी शक्ति भी पलती है।

Check Also

“ये स्वर्णिम इतिहास का स्मरण कराने वाला क्षण…” — जूनियर हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

– मेजर ध्यानचंद और के.डी. सिंह बाबू की स्मृतियों को सहेजना हमारा दायित्व: मुख्यमंत्री वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES