Breaking News

35वीं वाहिनी पीएसी में उच्चीकृत क्रीड़ा भवन का लोकार्पण, डीजीपी ने की संग्रहालय की समीक्षा

वेब वार्ता ( न्यूज़ एजेंसी) / अजय कुमार
लखनऊ। 35वीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस क्रीड़ा भवन के उच्चीकृत कार्य का लोकार्पण उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिष्ठित भवन का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह परिसर पीएसी के प्रशिक्षण और खेल गतिविधियों को नई गति प्रदान करेगा। लोकार्पण के बाद डीजीपी ने पीएसी संग्रहालय का भ्रमण भी किया, जहां उन्होंने बल के इतिहास, उपलब्धियों और वीरता की विभिन्न झलकियों को देखा। संग्रहालय में संरक्षित महत्वपूर्ण दस्तावेजों और प्रदर्शनियों ने पीएसी की गौरवशाली परंपरा का विस्तृत चित्र प्रस्तुत किया।
उच्चाधिकारियों द्वारा 21 नवंबर 2025 को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें पीएसी की भावी योजनाओं, संसाधनों के आधुनिकीकरण और प्रशिक्षण सुविधाओं के विस्तार पर विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने बल की क्षमता बढ़ाने और इसकी कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न सुझाव साझा किए। डीजीपी ने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण, आधुनिक उपकरणों और मजबूत संरचनाओं के माध्यम से पीएसी को और सशक्त बनाया जाएगा, जिससे आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा संबंधी कर्तव्यों का निर्वहन अधिक दक्षता से किया जा सके।
कार्यक्रम में एडीजी पीएसी डॉ. आर.के. स्वर्णकार, आईजी स्थापना शलभ माथुर, डीआईजी पीएसी अनुभाग लखनऊ किरीट राठौड़, डीआईजी पीएसी मुख्यालय सुनीता सिंह, 35वीं वाहिनी के सेनानायक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों की उपस्थिति और सार्थक चर्चा ने पीएसी के संगठनात्मक विकास को नई दिशा देने का संदेश दिया।।

Check Also

“ये स्वर्णिम इतिहास का स्मरण कराने वाला क्षण…” — जूनियर हॉकी विश्वकप ट्रॉफी का स्वागत में बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

– मेजर ध्यानचंद और के.डी. सिंह बाबू की स्मृतियों को सहेजना हमारा दायित्व: मुख्यमंत्री वेब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES