Breaking News

सेवानिवृत्त कार्मिकों को रिटार्यमेन्ट के दिन ही प्रदान किये गये देय व पेंशन प्रपत्र

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी) /अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने 18 सेवानिवृत्त कामिकों को पेंशन प्रपत्र भेंट करते हुये उनका अभिनन्दन किया।
उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन एवं अन्य ऊर्जा निगमों में कार्मिकों के हितों को देखते हुये एक नई शुरूआत की गयी है। जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारी एवं कर्मचारियों को पेंशन एवं अन्य लाभों से सम्बन्धित आवश्यक प्रपत्र सेवानिवृत्ति के दिन ही सौंप दिये जाते हैं। जिससे उन्हें पेंशन के लिये परेशान न होना पड़े। जिसके तहत अध्यक्ष डॉ0 आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में आयोजित कार्यक्रम में 18 सेवानिवृत्त कामिकों को पेंशन प्रपत्र भेंट करते हुये उनका अभिनन्दन किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये डॉ0 गोयल ने कहाकि पहले ऊर्जा निगमों में सेवानिवृत्त के बाद भी कार्मिक पेंशन प्राप्ति के लिये परेशान होते थे उन्हें कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। सेवानिवृत्ति के दिन ही कार्मिक को मिलने वाली पेंशन और अन्य लाभों के पेपर प्राप्त हो जाते है। पूरे प्रदेश में यह व्यवस्था सख्ती से लागू की गयी है। पेंशन अदालते चालू की गयी है जो प्रत्येक तीन महीने पर लगायी जाती है। उन्होंने कहाकि हम सभी जनसेवा के लिये है। उस कार्य के साथ इम्पलाइज वेलफेयर नीति भी चलनी चाहिए। जिससे विभाग के किसी भी कर्मचारी को अपने सही कार्यों के लिये परेशान न होना पड़े।
सेवानिवृत्त कामिकों ने अपने सम्बोधन में प्रबन्धन विशेषकर अध्यक्ष को इसके लिये साधूवाद दिया। कार्मिकों ने कहाकि पूरी नौकरी के दौरान सेवानिवृत्ति पर सम्पर्ण प्रपत्र मिलता हुआ पहली बार देखा जा रहा है। इससे हम सभी लोग अभिभूत हैं।
सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिक: अधिशासी अभियन्ता – राजेश कुमार दीक्षित, सुरेश चन्द, मनोज कुमार रस्तोगी, उप सचिव – बाबू लाल यादव, सैय्यद आरिफ हैदर, अनु सचिव – मदन मोहन दास, रमेश कुमार चैबे, अनुभाग अधिकारी – राम नरेश, गिरीश चन्द्र श्रीवास्तव), प्रकाश मिश्रा (लेखाधिकारी), जीवन चन्द्र जोशी (लेखाकार), वीरेन्द्र कुमार राम (वरिष्ठ कार्यकारी सहायक), राकेश बाजपेयी (आशुलिपिक), सुदेश पाण्डेय (स्वागती), किसनाथ राम (फायरमैन), सुनैना देवी (वाटरमैन), अनुसेवक – राम बक्श सिंह, राम प्रसाद (अनुसेवक) हैं।

Check Also

SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने विरोध दर्ज कराया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। SCST वर्ग में क्रीमीलेयर पर बीएसपी सुप्रीमो …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES