वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ को सम्बोधित ज्ञापन में मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर प्रत्याशी द्वारा लगाए जाने वाले बूथ का बस्ता (निर्वाचन बूथ) के सम्बन्ध में भारत निर्वाचन आयोग के नए दिशा निर्देशों को निरस्त करने की मांग की है जिससे निष्पक्ष, स्वतंत्र व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके।
समाजवादी पार्टी का कथन है कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी पार्टी है, निर्वाचन के दौरान ‘‘बूथ का बस्ता‘‘ लगाने के लिए जिला प्रशासन व लोकल अथार्टी द्वारा अनुमति देने में अनावश्यक अड़चन डाली जायेगी और अनुमति मिलना अत्यन्त कठिन हो जायेगा। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए जारी भ्ंदकइववा थ्वत ब्ंदकपकंजम में यह नियम नहीं था। पोलिंग एजेण्ट विधान सभा के किसी भी बूथ पर एजेण्ट बन सकता है। जब कि ‘‘बूथ का बस्ता‘‘ के लिए उसी बूथ का वोटर होना चाहिए यह नियम अव्यावहारिक है। ‘‘बूथ बस्ता‘‘ पर झण्डा, बैनर लगाने के लिए मात्रा व साइज का प्रतिवंध भी पहले नहीं था। नये दिशा निर्देश जारी करने से पहले निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों से चर्चा नहीं की। मनमाने और गुपचुप तरीके से निर्देश जारी कर दिये गये। ‘‘बूथ का बस्ता‘‘ लगाने के लिए इससे पूर्व के सभी नियमों, दिशा निर्देशों का अतिक्रमण करते हुए नये निर्देश जारी करना असंवैधानिक, अलोकतांत्रिक, अमर्यादित है। नये दिशा निर्देश से भारत निर्वाचन आयोग की साख पर सवाल खड़ा हो रहा है। इस बाबत सपा के के0के0 श्रीवास्तव, डा0 हरिश्चन्द्र एवं राधेश्याम सिंह ने ज्ञापन सौंपा।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …