– व्यापारी बिना कोई वेतन, बिना कोई कमीशन, बगैर पेंशन लिए रात दिन सरकारी खजाना भरने का कार्य कर रहा है।
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में व्यापारियों की पीड़ा को बयां करते हुए कहा है प्रायः देखा गया है कि छोटे व्यापारियों को अपना व्यवसाय पहले साल में ही बंद करना पड़ता है और कुछ व्यापारी पूंजी के अभाव में 2 साल से अधिक अपना व्यवसाय नहीं चला पाते और उन्हें अपना व्यवसाय बंद करना पड़ता है। यह बहुत ही दुखद सच है।
रोहित ने कहा कि पूरी अर्थव्यवस्था व्यवहारिक रूप से जी0एस0टी0 की सफलता पर निर्भर है लेकिन इस समय जी0एस0टी0 के सम्बन्ध में जो स्थिति चल रही है उससे प्रदेश में व्यापारी वर्ग की स्थिति असहनीय हो गई है और उनकी परेशानियां अब बढती जा रही है। जी0एस0टी0 अधिकारियों द्वारा भी असमय व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी बिना कोई वेतन, बिना कोई कमीशन बगैर पेंशन लिए रात दिन सरकारी खजाना भरने का कार्य कर रहा है। व्यापारियों के खाते अधिकारियों द्वारा बिना किसी नोटिस के बंद कर दिये जा रहे हैं जिससे नवरात्रि पूजन, दशहरा, दीपावली तथा छठ पर्व के समय होने वाली आय से उन्हें वंचित होना पडे़गा और उनका परिवार को भयंकर आर्थिक चोट पहुंचेगी। अधिकारी और कर्मचारी छोटी छोटी बातों पर व्यापारियों का दोहन और उत्पीडन करने के लिए तत्पर रहते हैं। लाखों की संख्या में छोटे दुकानदारध्पटरी दुकानदार अपनी रोजी रोटी के लिए दर दर भटकते हैं। छोटी पूंजी के चलते उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
श्री अग्रवाल ने पत्र में अनुरोध किया है कि प्रदेश के व्यापारियों के खाते बंद न किये जाय और उनसे वार्ता करके उनका समाधान निकाला जाय तथा अन्य समस्याओं के निदान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने की कृपा करें जिससे व्यापारियों तथा उपभोक्ताओं को इन महत्वपूर्ण त्योहारों के समय कोई कठिनाई न हो और परिवार खुशियों और उमंग के साथ त्यौहार मनाये।
Check Also
बीमा संबंधी शिकायतों को बीमा लोकपाल कार्यालय में निःशुल्क दर्ज कराये
-विस्तृत सूचना CIOINS dh osclkbV www.cioins.co.in पर उपलब्ध वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा …