वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। बामसेफ, डी.एस.फोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम के 18वें परिनिर्वाण के अवसर पर मान्यवर श्री कांशीराम जी स्मारक स्थल पुरानी जेल रोड आलमबाग लखनऊ में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी, लखनऊ मण्डल द्वारा मनाया गया। जिसमें बुद्ध पूजा, चिवर दान एवं श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल, विजय प्रताप प्रभारी लखनऊ मण्डल एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य उ०प्र०, समसुद्दीन राइन मण्डल प्रभारी लखनऊ मण्डल, अतर सिंह राव, पूर्व विधान परिषद सदस्य उ०प्र०, रामनाथ रावत, अखिलेश अम्बेडकर मण्डल प्रभारी लखनऊ मण्डल, नौशाद अली, घनश्याम चन्द्र खरवार पूर्व सांसद, दिनेश चन्द्रा, पूर्व विधान परिषद सदस्य, गिरीश चन्द्र जाटव, अशोक गौतम, शालिम अंसारी पूर्व सांसद, लालाराम अहिरवार, डा. सुशील कुमार मुन्ना, मौजी लाल गौतम, एड० विनय कश्यप, जिला प्रभारीगण गंगाराम गौतम, राकेश गौतम, दिनेश पाल, सरवर मलिक, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र गौतम, आदि एवं बहुजन समाज पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और शुभचिन्तकों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और मान्यवर कांशीराम की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
