Breaking News

रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस ने ‘निश्चित पेंशन प्लान लॉन्च किया

– आने वाले 10 सालों में रिटायरमेंट प्लान की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है – आशीष वोहरा ईडी एवं सीईओ
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने एक नए डिफर्ड एन्यूइटी प्लान को लॉन्च किया है, जिसे रिलायंस निप्पॉन लाइफ निश्चित पेंशन का नाम दिया गया है। इस प्लान को आजीवन आय सुनिश्चित करने के लिए बनाया गया है, जिससे ग्राहकों को रिटायरमेंट के बाद अपनी आय को सुव्यवस्थित करने और लंबे समय में ब्याज दरों में किसी भी तरह की गिरावट से सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी। ग्राहकों की इसी खास जरूरत को ध्यान में रखकर आरएनएल निश्चित पेंशन को तैयार किया गया है।
इस नए प्रोडक्ट के लॉन्च के मौके पर अपने विचार व्यक्त करते हुए आशीष वोहरा ईडी एवं सीईओ, ने कहा, “मौजूदा दौर में एकल परिवार की लगातार बढ़ती संख्या के साथ-साथ के लोगों के अनुमानित जीवन-काल में बढ़ोतरी हुई है, और यह भी सच है कि व्यक्ति की जमा-पूंजी के खत्म हो जाने का जोखिम बढ़ गया है। व्यक्ति को जिंदगी के सबसे सुहाने दिनों में गारंटी के साथ आय प्राप्त करने के लिए अपनी रिटायरमेंट की योजना जल्द-से-जल्द शुरू कर देनी चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि रिटायरमेंट की योजना बनाने में कभी देर नहीं होती। मुझे लगता है कि, आने वाले 10 सालों में रिटायरमेंट प्लान की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने वाली है। रिटायरमेंट की कारगर योजना बनाने के लिए अपने और परिवार के लिए आजीवन दर की गारंटी सबसे ज्यादा मायने रखती है, और आरएनएल निश्चित पेंशन इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को पूरा करती है।
इस प्रोडक्ट को ग्राहकों के लिए बहुमूल्य बताते हुए, श्री वोहरा ने कहा, अगर सामान्य रूप से 50 साल की उम्र का कोई ग्राहक 6 वर्षों में 60 लाख रुपये जमा कर लेता है, तो उसे 60 साल की उम्र के बाद से जिंदगी भर के लिए सालाना लगभग 6 लाख रुपये की आय प्राप्त हो सके, साथ ही वह अपने पीछे विरासत के रूप में 60 लाख रुपये की मूल जमा-पूंजी छोड़ सके।

Check Also

होम क्रेडिट इंडिया ने जारी किए “हाउ इंडिया बोरोज” के निष्कर्ष, साथ ही उपभोक्ताओं को बेइज्जत व परेशान करने की प्रवृत्ति में भी वृद्धि

– छोटे से लेकर बड़े शहरों में ऋण लेने की प्रवृत्ति बढ़ी, लखनऊ में आनलाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES