Breaking News

यूनियन बैंक का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 18 फीसदी बढ़कर 5017 करोड़ रुपये

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही में मजबूत वित्तीय प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक का शुद्ध लाभ 18.07 फीसदी की वृद्धि के साथ 5017 करोड़ रुपये रहा। यह लाभ पिछली तिमाही की तुलना में उल्लेखनीय रूप से अधिक है। बैंक के निदेशक मंडल ने 31 दिसम्बर, 2025 को समाप्त तिमाही के लिए लेखों को बुधवार को मंजूरी दी।
वित्तीय नतीजों के अनुसार तीसरी तिमाही के दौरान बैंक की ब्याज आय 26,443 करोड़ रुपये रही, जो पिछली तिमाही के मुकाबले 5.85 फीसदी अधिक है। बैंक के कुल कारोबार में वर्ष दर वर्ष आधार पर 5.04 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। इसमें सकल अग्रिमों में 7.13 फीसदी और कुल जमाराशि में 3.36 फीसदी की वृद्धि शामिल है। 31 दिसम्बर, 2025 तक बैंक का कुल कारोबार 22,39,740 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि कुल वैश्विक जमाराशि 12,22,856 करोड़ रुपये रही।
तीसरी तिमाही में बैंक के रैम क्षेत्र में वर्ष दर वर्ष आधार पर 11.50 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान रिटेल अग्रिमों में 21.67 फीसदी और एमएसएमई अग्रिमों में 19.75 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। घरेलू अग्रिमों में रैम अग्रिमों की हिस्सेदारी 58.84 फीसदी रही, जो बैंक के संतुलित पोर्टफोलियो को दर्शाती है।
गुणवत्ता के मोर्चे पर भी बैंक की स्थिति मजबूत हुई है। 31 दिसम्बर, 2025 तक कुल एनपीए वर्ष दर वर्ष आधार पर 79 बेसिस प्वाइंट घटकर 3.06 फीसदी पर आ गया है, जबकि शुद्ध एनपीए 31 बेसिस प्वाइंट की गिरावट के साथ 0.51 फीसदी रहा। बैंक प्रबंधन के अनुसार बेहतर जोखिम प्रबंधन और सतर्क ऋण नीति से परिसंपत्ति गुणवत्ता में सुधार जारी है।

Check Also

निवेशकों की सुविधा और जागरूकता बढ़ाने को बजाज ब्रोकिंग की एनएसडीएल से साझेदारी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। निवेशकों की सुविधा, सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता को नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES