Breaking News

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को मूडीज़ से “बहुत अच्छी संवहनीयता गुणवत्ता” रेटिंग

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को संवहनीय वित्तपोषण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मिली है। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज़ रेटिंग्स द्वारा बैंक के संवहनीय वित्तपोषण ढाँचे पर द्वितीय पक्ष राय (सेकंड पार्टी ओपिनियन) जारी की गई है, जिसमें यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को एसक्यूएस2 – “बहुत अच्छी संवहनीयता गुणवत्ता” रेटिंग प्रदान की गई है। यह रेटिंग मूडीज़ के संवहनीयता गुणवत्ता स्कोर स्केल पर दूसरी सर्वोच्च श्रेणी मानी जाती है, जो बैंक की जिम्मेदार और टिकाऊ वित्तपोषण के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
मूडीज़ द्वारा जारी की गई द्वितीय पक्ष राय वैश्विक स्तर पर एक मान्यता प्राप्त और विश्वसनीय बेंचमार्क है, जो किसी भी संवहनीय वित्तपोषण ढाँचे की सुदृढ़ता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता का स्वतंत्र मूल्यांकन प्रस्तुत करती है। इस राय से निवेशकों, नियामकों और अन्य हितधारकों का भरोसा और मजबूत होता है। साथ ही यह भी पुष्टि होती है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का संवहनीय वित्तपोषण ढाँचा अंतरराष्ट्रीय सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों के अनुरूप है और पर्यावरणीय तथा सामाजिक लक्ष्यों की दिशा में ठोस योगदान देता है।
बैंक प्रबंधन का कहना है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपनी मुख्य परिचालन और वित्तपोषण गतिविधियों में संवहनीयता को एकीकृत करने के मिशन पर लगातार आगे बढ़ रहा है। इसका उद्देश्य समाज, पर्यावरण और आने वाली पीढ़ियों के लिए दीर्घकालिक मूल्य का सृजन करना है। सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख बैंकों में शामिल यूनियन बैंक ऑफ इंडिया नवोन्मेषी वित्तीय समाधानों के साथ-साथ देश में संवहनीय विकास को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Check Also

निवेशकों की सुविधा और जागरूकता बढ़ाने को बजाज ब्रोकिंग की एनएसडीएल से साझेदारी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमारलखनऊ। निवेशकों की सुविधा, सुरक्षा और वित्तीय जागरूकता को नई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES