Breaking News

नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का 103वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मना

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 103वाँ स्थापना दिवस मुख्य अतिथि डा० अरूण कुमार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विशिष्ट अतिथि के0पी0 मलिक, राज्य मंत्री, सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, सुनील चैधरी, प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश वन निगम, श्रीमती अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा० उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी द्वारा केक काट कर बहुत धूम-धाम से प्राणि उद्यान स्थित सारस प्रेक्षागृह में मनाया गया। इस अवसर पर वन विभाग तथा प्राणि उद्यान के अधिकारी / कर्मचारी एवं प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासक एवं पूर्व निदेशक, अंगीकर्ता, सी०एस०आर० माध्यम से प्राणि उद्यान का सहयोग करने वाले एन०टी०पी०सी० के प्रतिनिधि तथा स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
     मुख्य अतिथि द्वारा दर्शकों की सुविधा हेतु एन०टी०पी०सी० एवं प्राणि उद्यान के संयुक्त तत्वाधान में तैयार एन्ट्री प्लाजा का लोकार्पण किया गया एवं सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा एन्ट्री प्लाजा का अवलोकन किया गया। उसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्राणि उद्यान के 103वें स्थापना दिवस का केक काटकर प्राणि उद्यान का जन्मदिन मनाया गया।
इसके साथ ही मुख्य अतिथि महोदय द्वारा रिवर साइड एकेडमी, गोमती नगर एवं एमिकस एकेडमी, प्राग नारायण रोड के छात्र/ छात्राओं द्वारा वन्य जीव एवं आधारित निकाली गयी रैली को मंत्री डा० अरूण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ईजी0 शिवम चैपड़ा द्वारा सरोद वाद कर मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया गया।
     प्राणि उद्यान की निदेशक श्रीमती अदिति शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन में कहा कि 103वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि के साथ अन्य अतिथिगणों की उपस्थिति हम सभी में ऊर्जा का संचार करती है। निदेशक अदिति शर्मा ने समारोह में उपस्थित सभी पूर्व प्रशासकों एवं पूर्व निदेशकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपके महत्वपूर्ण योगदान से ही आज हम प्राणि उद्यान का 103वाँ स्थापना दिवस मना रहे हैं। आपकी उपस्थिति हमें गौरवान्वित करती है। इस अवसर पर उपस्थित सभी अंगीकर्ताओं एवं एन०टी०पी०सी० की प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे तथा पत्रकार बन्धुओं का स्वागत किया। प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासकों एवं पूर्व निदेशकों को उनके महत्त्वपूर्ण योगदान के लिए शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान के पूर्व प्रशासकों एवं पूर्व निदेशकों ने प्राणि उद्यान, लखनऊ में बिताए गए समय को याद करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। एन्ट्री प्लाजा में सी०एस०आर० फण्ड द्वारा सहयोग करने हेतु एन०टी०पी०सी० की प्रतिनिधि स्नेहलता साण्डिल्य को सम्मानित किया गया।
संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, ने कहा कि नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान एक प्रतिष्ठित प्राणि उद्यान है आज का कार्यक्रम वन्य जीवों एवं बच्चों से जुड़ा हुआ कार्यक्रम है। सुधीर कुमार शर्मा, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने कहा कि प्राणि उद्यान का एक लम्बा इतिहास रहा है। उन्होंने प्राणि उद्यान के सभी अधिकारियों / कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।
प्राणि उद्यान लखनऊ उच्च शिखर पर है। यह लखनऊ के हृदय में बना हुआ है और जिसे शहर का फेफड़ा भी कहा जाता है। यहाँ के पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध करने का कार्य करते हैं। हम सभी भाग्यशाली हैं कि हमें वन्य जीवों की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है। यदि किसी स्थान को लम्बे समय तक आगे बढ़ाना है तो वहाँ कुछ नया करना आवश्यक होता है। प्राणि उद्यान की निदेशक श्रीमती अदिति शर्मा ने मुख्य अतिथि सहित सभी मंचासीन गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
मुख्य अतिथि द्वारा सारस संरक्षण पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया गया। जिसे डा० उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक द्वारा त्ैयार किया गया।

Check Also

केजीएमयू में लेबर एनाल्जीसिया पर मास्टरक्लास

– एपिड्यूरल तकनीकों में प्रगति के साथ सुरक्षित व मरीज, केंद्रित प्रसव पर केंद्रित कार्यक्रम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A