Breaking News

गर्भवती की चार प्रसव पूर्व जांचें और कुपोषित बच्चों का ई कवच पोर्टल पर फीडिंग करें: जिलाधिकारी

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मातृ स्वास्थ्य की समीक्षा करते हुए सभी गर्भवती की चार प्रसव पूर्व जांचें, एचआई वी और सिफलिस की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अति गंभीर और मध्यम गंभीर कुपोषित बच्चों का ई कवच पोर्टल पर फीडिंग करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दी जाने वाली सेवाओं की शत प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए ।
जिलाधिकारी ने बताया नियमित टीकाकरण जनस्वास्थ्य प्रबंधन की प्रमुख योजना है। इसको लेकर जनपद में जो भी अनियमितताएं हैं उन्हें दूर करते हुए व्यापक रणनीति बनाएं और शत प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित करें । नियमित टीकाकरण के लिए, बच्चों की ड्यू लिस्ट कंपाइल करें और ए एन एम के द्वारा किए जाने वाले सत्रों का प्लान करें । अगले माह की बैठक में इस प्लान के हिसाब से ही नियमित टीकाकरण की समीक्षा की जाएगी।
संस्थागत प्रसव की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने उन चिकित्सकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए जिन्होंने वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष औसत से कम सिजेरियन प्रसव किए हैं। राष्ट्रीय अंधता एवं दृष्टि क्षीणता निवारण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि वृद्धाश्रमों और ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से शिविर का आयोजन कर आंखों की जांच और चश्मों का वितरण किया जाए। इस मौके पर किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट प्रोफेसर विनय गुप्ता द्वारा सरोजिनी नगर ब्लॉक और जोन 3 के कुल 371 प्राथमिक विद्यालयों में मौखिक स्वास्थ्य को लेकर चलाए जा रही परियोजना अनंत मुस्कान के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश भी दिए गए। इसके अलावा बैठक में परिवार नियोजन, छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण दिवस, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति, क्वालिटी एश्योरेंस कार्यक्रम, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यकम, राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, सहित अन्य स्वास्थ कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

Check Also

भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES