Breaking News

नारायण सेवा संस्थान के निःशुल्क शिविर में 690 दिव्यांगों का जीवन हुआ सार्थक

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। नारायण सेवा संस्थान का नारायण लिम्ब एवं कैलिपर्स फिटमेंट शिविर दयाल गेटवे होटल, किसान बाजार में आयोजित हुआ। शिविर में लखनऊ के 690 से ज्यादा दिव्यांगों को अपर-लोवर व मल्टीपल कृत्रिम अंग और केलिपर्स लगाए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने शिरकत की। मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री ने कहा नारायण सेवा संस्थान दिव्यांगों को सशक्त ही नहीं कर रहा बल्कि उनके जीवन को सुगम और सार्थक बना रहा है। यह समाज के लिए बहुत बड़ा योगदान है। यह देश- दुनिया को सुखी और स्वस्थ बनाने के लिए विश्व एक परिवार के भाव को मजबूत करने वाला है। ऐसे ईश्वरीय कार्य को देख उन्होंने बलिया जनपद में शिविर की घोषणा की तथा संस्थान को हर तरह से मदद का भरोसा दिया। साथ ही संस्थान के संस्थापक कैलाश मानव व अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल के सेवा भावना और वर्षों की सेवा साधना की प्रशंसा की। वहीं शिविर की अध्यक्षता कर रही उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दिव्यांगों को संबोधित करते हुए उन्होंने शिविर से लाभांवित होकर अपने पैरों पर चलते हुए नई जिंदगी शुरू करने वाले भाई बहिनों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने दिव्यांगों के प्रति संस्थान की प्रतिबद्धता की प्रशंसा करते हुए दिव्यांगों के लिए लखनऊ में पुनरू भव्य शिविर करने का आग्रह करते हुए व्यक्तिगत योगदान देने का आश्वासन दिया। शिविर दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ। विशिष्ट अतिथि प्रतिभा श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गुप्ता व मीरा देवी ने भी संस्थान के भव्य मानव यज्ञ के लिए आभार प्रकट कप्रारं अनुदान दिया। प्रारंभ में नारायण सेवा संस्थान के ट्रस्टी एवं निदेशक देवेंद्र चैबीसा और निदेशक मीडिया व जनसंपर्क भगवान प्रसाद गौड़ ने मंचासीन अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा से स्वागत किया। ट्रस्टी चैबीसा ने संस्थान की एक मुऋी आटे से अब तक की सेवाओं से रूबरू कराया। संस्थान का 2025 का संकल्प पत्र भी प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा दिव्यांगजनों को उनके घरों के पास ही मदद पहुँचाने के लिए 28 जुलाई को लखनऊ में कैंप लगाया था। जिसमें 1250 से ज्यादा रोगी आये उनमें से 690 दिव्यांगों को नारायण लिंब व केलिपर्स के लिए चयनित किया। जिन्हें आज आप सब के सामने नई जिंदगी का उपहार मिल रहा हैं। समारोह में कृत्रिम अंग पहनकर दिव्यांगों ने परेड की और फुटबॉल और बेडमिंटन भी खेला। इन दिव्यांगों को संस्थान डॉक्टर्स ने चलने की ट्रेनिंग देने के साथ लिम्ब के रखरखाव की जानकारी भी दी। संस्थान ट्रस्टी चैबीसा ने शिविर की रिपोर्ट बताते हुए कहा आज एक ही दिन में एक ही छत के नीचे 690 से ज्यादा दिव्यांग नारायण लिम्ब पहनकर घरों को विदा हुए। जो वर्षों पहले किसी दुर्घटना में ये सभी अपने हाथ -पैर गंवाने से चलने -फिरने में असमर्थ हो चुके थे । जिसके चलते इनकी जिंदगी रुक सी गई थी। आज 171 लोवर लिंब, 131 अपर लिंब, 90 मल्टिपल लिंब और 270 केलिपर्स लगाए गए। संस्थान की 80 जन टीम ने सेवाएं दी। शिविर प्रभारी एवं संयोजक हरिप्रसाद लढ्ढा और बद्री लाल शर्मा ने अतिथियों का धन्यवाद अर्पित किया। नारायण सेवा संस्थान 1985 से नर सेवा-नारायण सेवा की भावना से काम कर रहा है। संस्थापक कैलाश मानव को राष्ट्रपति महोदय ने मानव सेवा के लिए पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा है। संस्थान के अध्यक्ष प्रशान्त अग्रवाल दिव्यांगों के लिए मेडिकल, शिक्षा, कौशल विकास और खेल अकादमी के माध्यम से मानसिक, शारीरिक एवं आर्थिक दृष्टि से मजबूत कर लाखों दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा में ला चुके है। वर्ष 2023 में अग्रवाल को राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। संस्थान अब तक 48722 से अधिक नारायण लिम्ब लगा चुका है। संस्थान अब उत्तर प्रदेश के दिव्यांगों को निरूशुल्क नारायण लिम्ब प्रदान कर उनकी रुकी जिन्दगी को फिर से शुरू करने के लिए बड़े स्तर पर काम करेगा।

Check Also

मथुरा में 16 नवम्बर को रालोद का राष्ट्रीय अधिवेशन, संगठन को नई दिशा देने की तैयारी

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES