वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने बांग्लादेश में ताजा घटना क्रम के तहत हिन्दू मंदिरों में तोड़फोड़ तथा हिंसा की घटना पर केन्द्र की मोदी सरकार की लगातार कायराना चुप्पी की तल्ख आलोचना की है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ अन्य अल्पसंख्यक भारतीय पूरी तरह से असुरक्षित है।
राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश के साथ इन घटनाओं पर मोदी सरकार द्विपक्षीय कूटनय में कड़ा प्रतिरोध नहीं जता पा रही है। वहीं उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा की केन्द्र सरकार बांग्लादेश समेत हाल ही में कनाडा, ब्रिटेन तथा अमेरिका में भी हिंदू मंदिरों पर हमले के मामले में प्रतिरोध को लेकर कमजोर प्रदर्शन से विदेशों में रह रहे भारतीयों की रक्षा करने मं अक्षम साबित हो रही है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू देवी देवताओं की मूर्तियां तोड़ी जा रही है फिर भी मौजूदा केन्द्र सरकार भारतीयों की चिन्ता दूर करने को लेकर कोई भी ठोस प्रयास नहीं कर पा रही है। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसा कि वह बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदूओं समेत भारतीयों को अपमान के कड़वे घूंट पीने की विवशता से बाहर निकालने के लिए इन्दिरा गांधी की समाधि पर जायें और उन्नीस सौ इकहत्तर के शौर्य से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि इस काम के सन्यासी चिन्मय कृष्ण दास की अनुचित गिरफ्तारी को लेकर भी मोदी सरकार की कमजोर विदेशनीति के चलते वैश्विक समर्थन की प्रक्रिया मंद पड़ी हुयी है। वहीं राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कार्मिशयल गैस सिलेण्डर के दामों में फिर बढ़ोत्तरी को लेकर भी मोदी सरकार की तगड़ी घेराबंदी की है। उन्होंने कहा है कि पिछले कई माह से लगातार कार्मिशयल गैस सिलेण्डर के दामों में सरकार महंगाई में वृद्धि पर आमादा है। उन्होंने कहा कि कार्मिशयल गैस के दामों में ऊँची मूल्य बढ़ोत्तरी आम उपभोक्ताओं के समूह पर महंगाई का हमला है। उन्होंने कहा कि इससे व्यापार के क्षेत्र में भी महंगाई और बढ़ेगी तथा इसकी कीमत देश के आम वर्ग को चुकानी पड़ेगी।
Check Also
बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराकर उन्हें शिक्षा की मुख्यधारा में ला रही उम्मीद
– भिक्षावृत्ति से मुक्त बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सरकार और समाज प्रतिबद्ध : …