Breaking News

फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल का हिस्सा बने पूर्व ओलंपियन ललित उपाध्याय

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत आयोजित फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल का सफल आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ में किया गया। इस कार्यक्रम में कोच, खेल विज्ञान के कर्मचारी और अधिकारीगण ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भारतीय हॉकी टीम के ओलंपिक 2024 के कांस्य पदक विजेता और क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के हॉकी एथलीट ललित उपाध्याय ने 3.5 किलोमीटर की साइकिल यात्रा का नेतृत्व किया। यह कार्यक्रम फिटनेस और साइकलिंग को व्यायाम एवं परिवहन के एक टिकाऊ साधन के रूप में बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा।
ललित उपाध्याय ने कहा, फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल का हिस्सा बनना मेरे लिए भी सम्मान की बात है। नियमित व्यायाम और शारीरिक फिटनेस प्रतिदिन करना अत्यंत आवश्यक है। मुझे आशा है कि आज मेरी उपस्थिति युवा एथलीटों और नागरिकों को फिटनेस को जीवनशैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करेगी। ऐसे छोटे-छोटे कदम एक स्वस्थ और मजबूत भारत की ओर ले जा सकते हैं।
कार्यक्रम में साईं, क्षेत्रीय केंद्र, लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी आत्म प्रकाश ने कहा, फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल हमारे क्षेत्र में स्वास्थ्य, फिटनेस को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस प्रकार के आयोजन न केवल नियमित शारीरिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करते हैं, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए साइकिलिंग को दैनिक आदत बनाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। आज की उत्साही भागीदारी ऐसे प्रयासों के सकारात्मक प्रभाव को दर्शाती है।
लखनऊ के क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत आने वाले एस.टी.सी. (साई प्रशिक्षण केंद्र ) जैसे वाराणसी काशीपुर, बरेली, सैफई और रायबरेली में भी फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस क्षेत्र के कई स्कूलों, जैसे सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल, पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय, सी.बी. गुप्ता बी.एस.एस. महाविद्यालय और रामपाल त्रिवेदी इंटर कॉलेज ने भी साई लखनऊ के साथ साझेदारी में इसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए, जिससे इस पहल में और अधिक ऊर्जा का संचार हुआ। यूपी और उत्तराखंड के 10 स्थानों पर आयोजित यह कार्यक्रम आने वाले मंगलवारों में भी साइकलिंग और स्वस्थ जीवनशैली के इस उत्साह को जारी रखेगा।
फिट इंडिया साइकलिंग ट्यूसडेज पहल को केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। यह कार्यक्रम देशभर के 1000 से अधिक स्थानों पर एक साथ आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन भारतीय साइकिलिंग महासंघ (ब्थ्प्), डल् भारत, साई क्षेत्रीय केंद्रों, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों (छब्व्म्ै), खेलो इंडिया केंद्रों (ज्ञप्ब्े) और जिला प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशन सिंह बेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ 23 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES