वेबवार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 22 दिसंबर। आज चौधरी चरण सिंह की जयंती की पूर्व संध्या पर टीम आरएलडी के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम मिश्रा ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है अन्यथा क्या कारण है कि किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह जो देश की 70% से अधिक आबादी की बुलंद आवाज थे, जिन्होंने किसानों के हितों का सदैव संरक्षण व संवर्धन किया तथा प्रधानमंत्री पद को सबसे कम समय तक सुशोभित करने के बावजूद किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने वाले अनेकों दूरगामी निर्णय लिए। वह भारत के एकमात्र ऐसे राजनेता हैं जिन्हें किसान मसीहा कहलाने का गौरव प्राप्त है। ऐसी महान विभूति को भारत रत्न नहीं दिया जाना किसान विरोधी मानसिकता को दर्शाता है।
अनुपम मिश्रा ने कहा कि चौधरी साहब को भारत रत्न इसलिए नहीं मिला क्योंकि वह गरीबों, मजदूरों और किसानों के नेता थे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन ग़रीबों एवं किसानों के हितों के संरक्षण को समर्पित कर दिया था। ऐसी महान विभूति को भारत रत्न ना दिया जाना यह दर्शाता है कि सरकार की किसानों के विषय में कैसी सोच है। यह सरकार जब से सत्ता में आई है तब से लेकर आज तक इसने किसानों के हितों को दृष्टिगत रखते हुए कोई कदम नहीं उठाए हैं। हां, उद्योगपतियों के हितों को ध्यान में रखकर किसानों पर तीन काले कृषि कानून थोपने की भरपूर कोशिश की।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …