वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
एटा। एटा के पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में पुलिस बनाम पत्रकार मैत्री क्रिकेट श्रृंखला के तहत दो मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। खेल भावना और सौहार्द से भरे इस रोमांचक मैच में पत्रकार एकादश ने पुलिस एकादश को चार रन से हराकर जीत दर्ज की। मैच के अंतिम ओवर तक चले संघर्ष ने दर्शकों को रोमांचित किए रखा।
मैच का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक (क्राइम) योगेंद्र सिंह की मौजूदगी में संपन्न हुआ। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश ने निर्धारित ओवरों में चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस एकादश ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन अंतिम क्षणों में पत्रकार एकादश की सधी हुई गेंदबाजी के सामने लक्ष्य से चार रन पीछे रह गई।
पत्रकार एकादश की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अमित यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल के लिए सुनील कुमार को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल के दौरान अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। इस मैत्री क्रिकेट मैच का मुख्य उद्देश्य पुलिस और पत्रकारों के बीच आपसी तालमेल, विश्वास और सौहार्द को मजबूत करना रहा। आयोजन में आयु आधारित नए मानक नियम लागू किए गए, जिससे अनुभव और युवा ऊर्जा का संतुलन देखने को मिला। मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से परिचय बढ़ाया और भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को जारी रखने की बात कही।