वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ 3 सितम्बर। एक तरफ केंद्र में सत्तारूढ़ सरकार द्वारा देश के विकास के बड़े-बड़े दावे दावे किया जा रहा हैं। तो दूसरी तरफ युवाओं पर भयंकर बेरोजगारी का खतरा मंडरा रहा है।
लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील सिंह ने देश के युवा हो रहे हैं बेरोजगार पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि देश में इस वक्त कारोबार की स्थिति काफी सुस्त चल रही है। जिसके चलते अगस्त के महीने में 15 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हुए हैं। इससे संबंधित सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनामी की एक रिपोर्ट सार्वजनिक की गई है। जिसके मुताबिक, जुलाई में लगभग 399.38 मिलियन लोगों के पास रोजगार था। जोकि अगस्त के महीने में घटकर 397.78 मिलियन पर पहुंच गई है।सुनील सिंह ने मोदी सरकार पर तंजीय अंदाज में निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि सिर्फ अगस्त महीने में 15 लाख लोगों के रोजगार छिने हैं। बेरोजगारी में देश हर महीने नये-नये रिकार्ड बना रहा है। चलिये, गाय को ‘राष्ट्रीय पशु’ बनाकर देखें! शायद कुछ ‘किरपा’ बरसे!लेकिन जिस तरह से देश में भयंकर बेरोजगारी फैल रही है। वो देश के युवाओं के लिए खतरनाक है। यहां तक कि संसद के अंदर भी देश के सभी दलों ने एकजुट आकर मोदी सरकार को देश में बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरने की कोशिश की थी। लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चर्चा करने को भी तैयार नहीं है। लोकदल का कहना है कि सरकार इस समस्या को नजरअंदाज कर देश के लोगों को झूठे दावे परोसने का काम कर रही है।
Check Also
इन्दिरा जी के देश के विकास में योगदान को कभी भी विस्मृत नहीं किया जा सकता: प्रमोद तिवारी, सांसद
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा लखनऊ। भारत-रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी की …