वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा/मोहन वर्मा
लखनऊ 3 सितम्बर। दिनांक 13.07.2021 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अधिकारी बनकर ज्वैलर्स मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स से आभूषणों की ठगी करने वाले ठग को अलीगंज से करीब शाम 4ः45 पर गिरफ्तार कर उसके पास से 5.743 कि0ग्रा0 स्वर्ण आभूषण जिसकी कीमत करीब 03 करोड़ रूपये थी बरामद करने में भारी सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः.
1. राजीव सिंह पुत्र बिजेन्द्र पाल सिंह, निवासी डी.62ए सेक्टर.पी, अलीग ंज, लखनऊ।
कुल बरामदगी –
1. 96 अदद स्वर्ण आभ ूषण कुल वजन 5.743 किलोग्राम, गले का हार, माला, कड.े, कंगन, सोने की चूड़ियॉ, अंगूठियॉ, झुमकी, झाले, मटरमाला, चेन कीमत करीब 03 करोड. रूपये।
2. रू0 2500/- नगद।
3. 02 अदद मोबाईल फोन।
4. 01 अदद पहचान पत्र डीसीपी क्राइम ब्रान्च मुम्बई महाराष्ट्र।
एसटीएफ उ0प्र0 को थाना महानगर लखनऊ में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 219/2021 धारा 406/419/420/06/34/70/ 67/468 /471/411 भादवि कि जांच जिसका नेतृत्व कर रहे विशाल विक्रम सिंह अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, लखनऊ को सूचना मिली कि उक्त मामले में ठगी करने वाला व्यक्ति मुम्बई भागने के प्रयास में है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक शिवनेत्र सिंह, उ0नि0 मनोज सिंह, मु0आ0 सुधीर सिंह, आरक्षी रमेश उपाध्याय, आरक्षी अमित, सत्यप्रकाश वर्मा तथा प्रदीप कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना महानगर लखनऊ मय हमराही पुलिस बल ने मौके पर पहुचज कर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष.2003 में इसकी माता अपने सहेली के साथ मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स अमीनाबाद लखनऊ पर स्वर्ण ज़ेवर खरीदने जाती थी। इसके बाद वर्ष.2005 में यह भी ज्वेलर्स की दुकान पर आने जाने लगा। इसके पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे तथा सीतापुर से रिटायर हुए। कुछ समय बाद यह अपने आप को महाराष्ट्र कैडर का आईपीएस अधिकारी बताने लगा। जिनके कारण मोहन श्याम कल्याणदास ज्वेलर्स गोल मार्केट, महानगर लखनऊ के मालिक नितेश रस्तोगी से इसके भी प्रगाढ़ सम्बन्ध हो गए। जिसके कारण इसके द्वारा वर्ष 2020 के माह जुलाई में रू0 67 लाख एवं माह दिसम्बर में 1.95 करोड़ के ज़ेवर खरीदा और बदले में दिसम्बर 2020 में सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के 07 अलग.अलग धनराशि के कुल 3.17 करोड़ के चेक दिए। समय समय पर टाल मटोल के कारण चेक टाईम बार्ड हो गयी। बाद में दबाव पड़ने इसने आईपीएस अधिकारी का रोब दिखाकर पेमेंट करने से मना कर दिया। जिसे आज थाना महानगर कि पुलिस एवं एस टी एफ ने गिरफ्तार कर माल को बरामद कर लिया।