वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
आगरा/ लखनऊ 1 अक्टूबर। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के.शर्मा ने प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आज 01अक्टूबर को आगरा के यमुना किनारे हाथी घाट पहुंचकर आगरा को साफ सुथरा एवं गार्बेज फ्री बनाने के एक तारीख एक घंटे के महासफाई अभियान में शामिल होकर श्रमदान किया।
इस दौरान उन्होंने यमुना किनारे हाथी घाट में उपस्थित जनसमूह से मां कालिंदी के पावन तट को साफ सुथरा बनकर हमेशा के लिए गंदगी से मुक्त करने का आह्वान किया। मंत्री के नेतृत्व में आज चल सफाई महा अभियान को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखा और लोगों ने महासफाई अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर श्रमदान किया। मंत्री ने वहां पर पौधारोपण कर धरा को हरा भरा बनाने का भी सन्देश दिया।
नगर विकास मंत्री ने घोषणा की इस हाथी घाट के क्षेत्र को साफ सुथरा बनाकर एक सुंदर घाट के रूप में परिवर्तित किया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाहा, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल, नगर विकास विभाग के सभी अधिकारी आदि ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर गांधी जी के स्वच्छ भारत के संकल्प को पूरा कर उन्हें स्वच्छांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ACS आवास एवं शहरी नियोजन नितिन रमेश गोकर्ण, MLA श्रीमती रानी पक्षालिका सिंह, अल्पसंख्यक आयोग उ.प्र.के अध्यक्ष अशफाक सैफी, राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती निर्मला दीक्षित सहित पुलिस कमिश्नर प्रीतिंदर सिंह, CDO ए.मनिकंडन आदि भी मौजूद रहें।
Check Also
भारी मात्रा में लूट के सोने-चाँदी के आभूषण बरामद, 03 गिरफ्तार
वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा सुल्तानपुर। थाना गोसाईगंज व क्राइम ब्रान्च की संयुक्त …