Breaking News

टॉप टेन का इनामी अपराधी गिरफ्तार, एसपी ने पुलिस टीम को किया पुरुस्कृत

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/अजय कुमार वर्मा
सिद्धार्थनगर/ सितम्बर। डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण/गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में विगत दिवस सुरेश चन्द्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अरूण चन्द्र, क्षेत्राधिकारी बांसी, भानू प्रताप सिंह थानाध्यक्ष थाना शिवनगर डिडई व जीवन त्रिपाठी, प्रभारी एस0ओ0जी0 मय पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग तिलौली के पास कर रहे थे कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति दुबौलिया से मसिना के रास्ते बस्ती को जाने वाला है, जो कुख्यात अपराधी है। इस सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दुबौलिया से मसिना के रास्ते पर चेकिंग शुरू कर दिया गया, इसी दौरान एक व्यक्ति दुबौलिया की तरफ से आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया तो पुलिस टीम पर फायर कर दिया जिससे मुख्य आरक्षी राजीव शुक्ला को दाहिने हाथ में फायर आर्म की चोट लगने से घायल हो गए, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ में फायर किया गया तो अभियुक्त हरिकृष्ण दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया l पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को घेरकर सुबह समय करीब 05:00 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त की जामा तलाशी लेने पर 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 02 जिंदा व 01 फायर कारतूस बरामद हुआ, घायल मुख्य आरक्षी व अभियुक्त को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठवल में भर्ती कराया गया ।
पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त हरिकृष्ण पुत्र ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम औरहियां थाना पनियरा जनपद महराजगंज जो छात्र जीवन से ही अपराध करने का आदि है वह जनपद महराजगंज, गोरखपुर व देवरिया में लूट, चोरी व डकैती की कई घटना को अंजाम दे चुका है महराजगंज का टॉप टेन का अपराधी है। वह जनपद गोरखपुर, महराजगंज से क्रमशः रु0 25000 /15000 का इनामिया है और जनपद देवरिया से वांछित है। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना शिवनगर डिडई पर मु0अ0सं0 03/21 धारा 307 भादवि0 व धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण –
1-हरिकृष्ण पुत्र ब्रम्हानन्द निवासी ग्राम औरहियां थाना पनियरा जनपद महराजगंज |
अभियुक्त हरिकृष्ण का पूर्व का आपराधिक इतिहास –
01-मु0अ0सं0 1355/14 धारा 394,411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
02- मु0अ0सं0 187/14 धारा 379,411भा0द0वि0 थाना थाना सहजनवा गोरखपुर ।
03- मु0अ0सं0 145/14 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
04- मु0अ0सं0 155/15 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना सहजना जनपद गोरखपुर ।
05- मु0अ0सं0 36/18 धारा 392,411, 120बी भा0द0वि0 थाना बरहज जनपद देवरिया ।
06 मु0अ0सं0 433/15 धारा 3/4 गुण्डा अधिनियम थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
07- मु0अ0सं0 NIL/14 धारा 41/411 भा0द0वि0 थाना पनियरा जनपद महराजगंज ।
08- मु0अ0सं0 330/18 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना चिलुआताल जनपद गोरखपुर ।
09- मु0अ0सं0 172/18 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना बरहज जनपद देवरिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु 10,000/- रुपए नगद पुरस्कार दिया गया है ।

Check Also

पांचोपीरन दरगाह पर लगने वाला मेला के विरोध में आए हिंदूवादी संगठन, दिया ज्ञापन

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार सुल्तानपुऱ। जनपद सुल्तानपुऱ के हिंदूवादी संगठनों का कहना है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A
  • World N/A
    World
    Confirmed: N/A
    Active: N/A
    Recovered: N/A
    Death: N/A