वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर आज यहां शास्त्री भवन में उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शास्त्री जी ने खाद्यान्न उत्पादन के मामले में राष्ट्र की आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए देशवासियों का आह्वान किया था। उनके कार्यकाल के दौरान इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। सन् 1965 में दुश्मन देश द्वारा भारत के विरुद्ध थोपे गए युद्ध का प्रत्युत्तर तेजस्विता के साथ दिया गया। यह भारत के विश्व मानवता के कल्याण के लिए कार्य करने तथा आवश्यकता पड़ने पर दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के संकल्प को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि शास्त्री जी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक ताकत के रूप में स्थापित करने के लिए आज उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का भी अवसर है।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ0 महेन्द्र कुमार सिंह, लाल जी निर्मल सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं सूचना संजय प्रसाद, प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन के0 रवीन्द्र नायक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।