– कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बोले-हमारे कार्यकर्ताओं का खून व्यर्थ नहीं जाएगा
वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
काशी। ‘वीबी जी राम जी’ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सोमवार को पुलिस से तीखी झड़प हो गई। कांग्रेस और उसके छात्र संगठन एनएसयूआई के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इसके बाद कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पार करने की कोशिश करने लगे, जिस पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने सख्ती दिखाई। आरोप है कि कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सड़क पर घसीटते हुए हिरासत में लिया गया।
प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के साथ भी धक्का-मुक्की हुई, जिससे वह गिर पड़े। बाद में पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। पुलिस ने 10 गाड़ियों में 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरकर थाने भेज दिया। हालात को नियंत्रण में रखने के लिए पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल स्वयं मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि यदि कोई जबरदस्ती करता है तो कानून के तहत बल प्रयोग किया जाए। इसके बाद शहर के संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया गया। जगह-जगह बैरिकेडिंग लगाई गई और ड्रोन कैमरों से निगरानी की गई।
दरअसल, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय और एनएसयूआई ने सोमवार को अलग-अलग प्रदर्शन का ऐलान किया था। अजय राय ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ के तहत मार्च निकालने वाले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें टाउनहॉल चौराहे पर रोक दिया। इसके बाद वह गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए और उपवास रखा। वहीं एनएसयूआई प्रधानमंत्री जनसंपर्क कार्यालय तक मार्च करना चाहती थी, जिसे पुलिस ने सुरक्षा कारणों से रोक दिया। स्थिति पर अब भी प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है।