Breaking News

8वीं की छात्रा ने नींद की दवा मिलाकर माता-पिता को सुलाया, प्रेमी से मिलने की कोशिश में पकड़ी गई

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
गोरखपुर। गुलरिहा थाना क्षेत्र में 8वीं की एक छात्रा अपने मां-पिता और दादी के खाने में नींद की दवा मिलाकर उन्हें सुला देती थी और उसके बाद पड़ोस में रहने वाले 22 वर्षीय प्रेमी से मिलने चली जाती थी। युवक ने लड़की पर ऐसा प्रभाव डाला कि वह उसकी हर बात मानने लगी।
परिवार को शक तब हुआ जब पिता और मां ने एक दिन खाना नहीं खाया और सोने का नाटक किया। इसके बाद उन्होंने देखा कि बेटी शॉल ओढ़कर युवक के घर जा रही है। पिता ने बताया कि बेटी पिछले एक साल से युवक के संपर्क में थी और उसने युवक के कहने पर खाने में दवा मिलाना शुरू किया था। युवक ही दवा भी लाता था। घटना के पकड़े जाने के बाद 4 जनवरी को गांव में पंचायत हुई, जिसमें युवक ने माफी मांगी और आगे ऐसा न करने का वचन दिया। इसके बावजूद युवक की आदत में कोई सुधार नहीं आया और उसने घर जाकर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पिता ने गुलरिहा थाने में मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने पीड़िता के पिता की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। आरोपी युवक पेंट-पॉलिश का काम करता है और दोनों निषाद समाज के हैं। पिता के अनुसार बेटी के व्यवहार में पिछले कुछ समय से बदलाव आया था। वह देर तक घर से गायब रहती थी और मोबाइल पर लगातार बात करती थी। घर पर मां और दादी को भी खाने के बाद नींद आने की शिकायत थी, लेकिन लड़की कुछ नहीं बोलती थी। इस मामले ने परिवार और गांव में हड़कंप मचा दिया है।

Check Also

डायमंड ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की चोरी, दीवार में छेद कर 2 करोड़ के नेकलेस और नकदी ले उड़े चोर

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार सहारनपुर। सहारनपुर में डीआईजी आवास के पास स्थित नामचीन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES