Breaking News

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऐलान,फिल्म शुभ संगम में महकेगी यूपी की मिटटी की खुशबू

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का ऐलान किया गया है, जो 2 से 4 दिसम्बर 2025 तक लखनऊ में आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय भव्य फिल्म महोत्सव में देश-विदेश के नामचीन फिल्मकारों, कलाकारों और सिनेप्रेमियों का जमावड़ा लगेगा। फेस्टिवल का उद्देश्य सिनेमा की विविध कहानियों का जश्न मनाना और रचनात्मक प्रतिभाओं को एक मंच पर लाना है। फेस्टिवल के संस्थापक, प्रसिद्ध फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर व डिस्ट्रीब्यूटर आयूब खान ने कहा कि लखनऊ एक शानदार शहर है और यहां सिनेमा को हमेशा भरपूर प्यार मिला है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर के पहले सप्ताह में होने जा रहे इस फेस्टिवल में वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी, निर्देशक सोहम पी. शाह और फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बी. एन. तिवारी जैसे नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इसी अवसर पर आयूब खान ने अपनी आगामी हिंदी फीचर फिल्म ‘शुभ संगम’ की भी औपचारिक घोषणा की, जिसकी शूटिंग नवंबर 2025 से उत्तर प्रदेश में ही शुरू होगी।
बताते चलें कि लखनऊ के सहारागंज स्थित पीवीआर सिनेमा में यह प्रतिष्ठित फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के प्रतिभाशाली लेखकों, निर्देशकों और कलाकारों को प्रोत्साहन देना है, जिससे यहां की रचनात्मक ऊर्जा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच मिल सके। फिल्म निर्देशक और जूरी सदस्य सोहम पी. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश आज सिनेमा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
वरिष्ठ अभिनेता राकेश बेदी, जो फेस्टिवल में जूरी सदस्य होंगे और फिल्म ‘शुभ संगम’ में भी अभिनय करेंगे, ने कहा कि लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और शुभ संगम की घोषणा पूरे शहर के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने आयूब खान के साथ अपने लंबे जुड़ाव का जिक्र करते हुए कहा कि वे मुंबई में आयोजित सिनीड्रीम्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दो साल से जूरी सदस्य रहे हैं और वह उनकी फिल्म ‘बेलगाम’ में भी अहम भूमिका निभा चुके हैं। उन्होंने आयूब खान को एक प्रतिभाशाली लेखक-निर्देशक और ईमानदार इंसान बताते हुए उनके रचनात्मक सफर को खास बताया।
पूर्व सेंसर बोर्ड अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी इस फेस्टिवल को लेकर उत्साह जताया। उन्होंने कहा कि बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा बनकर वे गर्व महसूस कर रहे हैं और यह आयोजन लखनऊ की सांस्कृतिक पहचान को नई ऊंचाई देगा। उन्होंने आयूब खान को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह फेस्टिवल उनकी मेहनत और लखनऊ के कलाकारों के समर्थन का नतीजा है।
लखनऊ में लखनऊ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और शुभ संगम की घोषणा के साथ ही शहर अब एक बड़े सांस्कृतिक उत्सव की तैयारी में है, जहां सिनेमा, कला और रचनात्मकता का भव्य संगम होगा।

Check Also

छठ पूजा का पहला फिल्मी दृश्य: 1961 में ‘भैया’ ने बड़े पर्दे पर रची आस्था की मिसाल

– हीरो ने किया था छठ व्रत, 64 साल पहले फणी मजूमदार की फिल्म ‘भैया’ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES