वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। राजधानी में शहीद पथ के समीप एक नया संस्कृति भवन बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि प्रस्तावित संस्कृति मुख्यालय में संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी निदेशालयों के कार्यालय स्थानांतरित किए जाएंगे। इसके लिए भूमि व्यवस्था की प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भातखण्डे संस्कृति विश्वविद्यालय का नया परिसर अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा, जिससे प्रदेश की सांस्कृतिक पहचान को वैश्विक मंच मिल सके।
पर्यटन मंत्री पर्यटन भवन के सभागार में संस्कृति एवं पर्यटन विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि राजधानी में पर्यटन और संस्कृति पार्क विकसित किया जाएगा, जिसमें पर्यटन एवं संस्कृति से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी शुरुआत 17 नगर निगमों के अधीन आने वाले पार्कों से की जाएगी। इसके साथ ही पर्यटकों के लिए ‘लखनऊ दर्शन’ योजना के तहत 1090 चौराहे से रेजीडेंसी तक डबल डेकर बस संचालित की जाएगी। इस बस का शुभारम्भ 6 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 10:30 बजे पर्यटन मंत्री हरी झंडी दिखाकर करेंगे। उद्घाटन के दिन मीडिया के लिए यह यात्रा निःशुल्क रखी गई है।
जयवीर सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगरा और काशी की तरह लखनऊ को भी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए ठोस परियोजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने निर्माणाधीन संग्रहालयों, स्मारकों और सांस्कृतिक केंद्रों का कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने पर जोर दिया। वित्तीय स्वीकृति और लंबित भुगतानों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को चेताया कि फाइलें अनावश्यक रूप से लंबित न रखें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में प्रमुख सचिव पर्यटन एवं संस्कृति अमृत अभिजात, महानिदेशक पर्यटन राजेश कुमार द्वितीय सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।