Breaking News

पांच दिवसीय बैंकिंग के समर्थन में राजधानी में बैंककर्मियों का प्रदर्शन

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार
लखनऊ। पांच दिवसीय बैंकिंग प्रणाली लागू किए जाने की मांग को लेकर यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सोमवार को राजधानी में बैंककर्मियों ने प्रदर्शन और सभाएं आयोजित कीं। यूनियन बैंक कपूरथला, सेंट्रल बैंक हजरतगंज, बैंक ऑफ इंडिया चौक और केनरा बैंक गोमती नगर में बैंककर्मियों ने केंद्र सरकार के रुख के खिलाफ जोरदार विरोध जताया।
जिला संयोजक अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि फोरम के बैनर तले पूरे देश में हर जिले में धरना, रैली और प्रदर्शन किए जा रहे हैं। इसके बावजूद यदि सरकार पांच दिवसीय बैंकिंग लागू करने के मुद्दे पर अड़ियल रवैया अपनाए रखती है तो देशव्यापी हड़ताल निश्चित है। उन्होंने बताया कि सोमवार को अखिल भारतीय स्तर पर एक साथ प्रदर्शन किया गया, जिससे सरकार को बैंककर्मियों की एकजुटता का संदेश दिया जा सके।
सभा को संबोधित करते हुए वाईके अरोड़ा, लक्ष्मण सिंह, एसके संगतानी, संदीप सिंह, वीके माथुर, बीडी पाण्डेय, राकेश पाण्डेय और विभाकर कुशवाहा ने कहा कि लगातार बढ़ते काम के बोझ और मानसिक तनाव के कारण बैंककर्मियों के लिए पांच दिवसीय कार्य प्रणाली अनिवार्य हो गई है। वक्ताओं ने कहा कि सरकार का ढुलमुल रवैया बैंककर्मियों के लिए स्वीकार्य नहीं है।
प्रदर्शन में धनंजय सिंह, वीके श्रीवास्तव, तारकेश्वर चौहान, आकाश शर्मा, आशुतोष वर्मा, ललित श्रीवास्तव, विशाखा वर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, शकील अहमद, कीर्तिवर्धन सिंह, केएम श्रीवास्तव और मोनिका शुक्ला समेत बड़ी संख्या में बैंककर्मी शामिल रहे। मीडिया प्रभारी अनिल तिवारी ने बताया कि चार जनवरी को ट्विटर अभियान चलाया जाएगा, जबकि पांच जनवरी को स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पर धरना और संयुक्त प्रदर्शन किया जाएगा।

Check Also

राज्यपाल ने 77वें गणतंत्र दिवस पर प्रदेश व देशवासियों को दी हार्दिक शुभकामनाएं

वेब वार्ता (न्यूज़ एजेंसी)/ अजय कुमार लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES