Breaking News

KGMU : नव प्रवेशित छात्रों को तीमारदारों तथा भर्ती मरीजों के साथ उचित व्यवहार रखने की मिली नसीहत

वेेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा
लखनऊ। किंग जाॅर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय पैरामेडिकल विज्ञान संकाय मे नव प्रवेशित बैच 2024 के लगभग 570 छात्र/छात्राओं के आगमन समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कुलपति प्रो0 सोनिया नित्यानन्द एवं प्रति कुलपति प्रो0 अपजीत कौर एवं प्रो0 अमिता जैन डीन एकैडैमिक उपस्थित रहीं। कुलपति ने छात्र/छात्राओं को इस संस्थान मे प्रवेशित होने की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक अच्छे हेल्थ केयर सिस्टम को बनाने कि लिये पैरामेडिकल प्रषिक्षण बहुत ही महत्वपूर्ण हैै। जिसके लिए KGMU एवं अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय निरंतर प्रयासरत है।
      प्रति कुलपति ने छात्र/छात्राओं को विष्वविद्यालय की गरिमा को बरकरार रखने तथा अनुशासन का वातावरण बनाए रखने के लिए निर्देशित किया। उन्होने तीमारदारों तथा अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ उचित व्यवहार रखने की भी नसीहत दी, जिससे कि अस्पताल में किसी भी प्रकार की कठिनाइयां उत्पन्न ना हो। सभा में उपस्थित प्रोफ़ेसर अमिता जैन डीन एकैडैमिक ने संबोधित करते हुए पैरामेडिकल छात्र/छात्राओं को चिकित्सा षिक्षा के महत्व के बारे मे बताया तथा डाॅक्टर व स्टाॅफ के साथ सहभागिता कर कार्य सीखने एवं रोगी उपचार प्रदान करने हेतु प्रेरणा दी।
     अधिष्ठाता पैरामेडिकल विज्ञान संकाय प्रोफ़ेसर अनिल निश्चल द्वारा स्वागत सम्बोधन में पैरामेडिकल संस्थान की कार्यप्रणाली एवं छात्र/छात्राओं के षिक्षण-प्रषिक्षण की जानकारी दी गयी उन्होने संस्थान द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न Skill Development, Personality Development, Co-Curricular एवं Extra Curricular Activities के बारे मे बताया एवं छात्र/छात्राओं की प्रतिभागिता को प्रेरित किया जिससे उनका सम्पूर्ण विकास (Holistic Development) हो सके। सहायक अधिष्ठाता प्रो0 अतिन सिंघई द्वारा प्रतिज्ञा समारोह संपन्न किया गया, जिसमें नए प्रवेशित लगभग 570 छात्र/छात्राओं ने प्रतिज्ञा समारोह में भाग लिया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सहायक अधिष्ठाता डाॅ0 अनित परिहार द्वारा दिया गया एवं उन्होने छात्र/छात्राओं को शुभकामनाएं दी। समारोह में पैरामेडिकल विज्ञान संकाय में संचालित पाठ्यक्रमों के नोडल आॅफिसर डाॅ0 अपर्ना शुक्ला, डाॅ0 अरविन्द सोनकर, डाॅ0 नवीन, डाॅ0 एस.के.भास्कार, डाॅ0 दुर्गेष द्विवेदी उपस्थित रहें तथा समारोह में डीन स्टुडेन्ट वेलफेयर प्रोफेसर आर0 ए0 एास0 कुषवाहा, चिकित्सा अधिक्षक ट्राॅमा सेंटर डाॅ0 प्रेमराज, मीडिया प्रभारी डाॅ0 सुधीर कुमार, प्रो0 सरिता सिंह, ऐनेस्थेसिया विभाग भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन षिवानी वर्मा एवं आयोजन वीनू दुबे, षिवानी श्रीवास्तव, श्यामजी रमन मिश्रा, विवेक गुप्ता, शाम्भवी मिश्रा, दिपांषु यादव, मनीष कुमार एवं षिवांगम गिरी द्वारा किया गया।

Check Also

भारतीय हिंदी परिषद के 47वें अधिवेशन में संस्कृति पर्व के 32वें विशेषांक का लोकार्पण

वेब वार्ता (न्यूज एजेंसी)/ अजय कुमार वर्मा झांसी। संस्कृति पर्व का विशेषांक अद्भुत है। संस्कृति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Live Updates COVID-19 CASES